scorecardresearch
 

ब्रिटेन की महारानी से अमीर हैं, रखती हैं जेट और चॉपर भी, पर चलाती हैं साइकिल

स्पेकसेवर ऑप्ट‍िकल्स की फाउंडर डेम मैरी पर्किंस ब्रिटेन की सबसे अमीर और पहली बिलियनायर महिला हैं. उनके पास ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा संपत्ति है. निजी जेट, चौपर की मालकीन को पसंद है साइकिल की सवारी. पढ़ें आखिर कौन हैं डेम मैरी पर्किंस...

Advertisement
X
Dame mary
Dame mary

Advertisement

डेम मैरी को पहली नजर में देखकर आप यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि 73 साल की ये महिला ब्रिटेन की सबसे अमीर और पहली बिलियनायर महिला हो सकती हैं.

साइकिल की सवारी और सेल में खरीदे गए कपड़ों में डेम किसी साधारण युवती जैसी ही दिखती हैं, लेकिन अगर वो चाहें तो सोने और डायमंड जड़ित ड्रेस पहन सकती हैं. उनके पास उनका अपना प्राइवेट जेट है. इसके अलावा वो चॉपर , प्राइवेट आयरलैंड और 300 फीट याच गैलोर की भी मालकिन हैं.

तीन तलाक पर बहस के बीच बरेली में महिला ने दिया पति को तलाक

डेम के पास 1.6 बिलियन पाउंड यानी 1 खरब 32 अरब 62 करोड़ 81 लाख 40 हजार और 400 रुपये की संपत्त‍ि है. आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी डेम की संपत्त‍ि का मुकाबला ब्रिटेन की महारानी भी नहीं कर सकतीं. उनकी संपत्त‍ि ब्रिटेन की महारानी से तीन गुणा ज्यादा है.

Advertisement

खुशमिजाज और जिंदगी को पूरी तरह जीने में यकीन रखने वाली डेम को सेल में खरीदी गई ड्रेस पहनने का बड़ा शौक है. वो सप्ताह में 7 दिन काम करती हैं और उन्हें साइक्ल‍िंग व किताबें पढ़ाना बेहद पसंद है. यही नहीं, ब्रिटेन की इस सबसे अमीर उद्यमी महिला को गाना गाना भी बहुत अच्छा लगता है और इसलिए वो अपने लोकल कोरल सोसाइटी के कंसर्ट में भी हिस्सा लेती हैं.

रुखसाना-रेहाना की आपबीती, तीन तलाक पर खामोश रहने वालों के खिलाफ 'लाउडस्पीकर'!

डेम मैरी पर्किंस स्पेकसेवर ऑप्ट‍िकल्स की फाउंडर हैं. उनका पूरा परिवार यानी उनके पति और बच्चे भी इसी बिजनेस में शामिल हैं. साल 1984 में इंग्लैंड के समुद्र में एक द्वीप ग्वेर्नसे से उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. आज स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत दुनियाभर में स्पेकसेवर ऑप्ट‍िकल्स के 1800 से ज्यादा ब्रांच हैं. इस कंपनी को डेम मैरी ने खुद खड़ा किया और इसीलिए उन्हें सेल्फ मेड वुमन के नाम से लोग जानते हैं.

शादी के बाद सरनेम नहीं बदलना चाहतीं महिलाएं

इतनी बड़ी संपत्त‍ि की मालकिन होने के बावजूद डेम रोजाना साइकिल चलाकर अपने घर पहुंचती हैं और स्टाफ कैंटीन में खाना खाती हैं. एक अच्छी और कुशल गृहणी की तरह वो अपने घर की साफ-सफाई का ख्याल भी रखती हैं. घर में सफाई करने वाली पहुंचे इससे पहले डेम अपने घर की व्यवस्थाओं पर एक नजर डाल लेती हैं.

Advertisement

ज्यादा सैलरी चाहती हैं तो छोड़ दें ये 5 आदतें

डेम कहती हैं कि उनका परिवार अक्सर उनसे कहता है कि कोई काम तो उसके लिए छोड़ दो.

मैरी के घर में कोई हाउसकीपर नहीं है और न ही कोई ड्राइवर, न्यूट्रीशनलिस्ट व स्टाइलिस्ट या शेफ. बस उनके घर एक साफ-सफाई करने वाली महिला आती है, जो पिछले 30 वर्षों से उनका काम कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement