scorecardresearch
 

खूबसूरत अंदाज में रोशन करें घर-आंगन

दीपोत्सव का मौका है और ऐसे में घर-आंगन रोशनी से सराबोर होना ही चाहिए. घर को खूबसूरती से रोशन करने के लिए आजकल बाजार में कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
घर को करें रोशन
घर को करें रोशन

दीपोत्सव का मौका है और ऐसे में घर-आंगन रोशनी से सराबोर होना ही चाहिए. घर को खूबसूरती से रोशन करने के लिए आजकल बाजार में कई शानदार विकल्प उपलब्ध हैं. ये घर को रोशन तो करते ही हैं, इनका कलात्मक डिजाइन घर को बेहद खूबसूरत लुक भी देता है.

Advertisement

दिल्ली के आजाद मार्केट स्थित डीके इलेक्ट्रॉनिक्स के विजय गुप्ता कहते हैं कि अपने घर को खूबसूरत और जगमगाता रूप देने के लिए मिट्टी के परंपरागत दीयों से लेकर, ट्री लाइट्स, फ्लोटिंग कैंडल्स और फंकी लैम्प्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा हल्की रोशनी बिखेरते बेहद छोटे साइज के मिट्टी के दीये तो हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहे हैं और आजकल तो इनके ढ़ेरों खूबसूरत विकल्प भी मौजूद हैं.

इसके अलावा इन चीजों के इस्तेमाल से भी आप अपने घर को रोशन कर सकते हैं:

छिद्रों वाले सजावटी ब्रास लैम्प्स रोशनी को एक खूबसूरत आयाम देते हैं. इन लैंप्स में सजावटी पैटर्न में बने छिद्रों में से चारों ओर छनकर बिखरती रोशनी पूरे माहौल को रोशनी से सराबोर कर देती है. साथ ही इस तरह के कुछ खास लैंप्स की रोशनी से दीवारों पर गणेश, लक्ष्मी, फूलों या अन्य तरह की खूबसूरत आकृतियां बनती हैं, जो घर को उत्सवी आभा देती हैं.

Advertisement

इसके अलावा आजकल बाजारों में एलईडी कैंडल्स भी आ गई हैं. बिना किसी झंझट के त्योहारों में घर को रोशन करने के लिए ये बेहतरीन हैं. आप पिलर कैंडल्स, अनूठे आकारों की सजावटी कैंडल्स, प्रिंटिड मोटिफ्स वाली कैंडल्स से भी घर को रोशनी से भर सकते हैं.

त्योहारों के समय फ्लोटिंग कैंडल्स भी एक खास और खूबसूरत विकल्प हैं. मिट्टी या मेटल के किसी बड़े बाउल या दीये में पानी भरकर कई सारे छोटे फ्लोटिंग कैंडल्स इसमें रख दें. पानी में तैरते इन खूबसूरत फ्लोटिंग कैंडल्स का समूह बेहद आकर्षक दिखाई देगा. इस पानी में गुलाब के फूलों की पत्तियां डालकर आप इसमें रोशनी के साथ रंग का खूबसूरत तालमेल कर सकते हैं.
इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement