scorecardresearch
 

करवाचौथ पूजन के लिए इस तरह सजाएं थाली...

करवाचौथ व्रत की थकान सजने संवरने और पूजा की तैयारियों के दौरान पता भी नहीं चलती है. पूजा को और भी शानदार बनाने के लिए क्यों न इस बार पूजा की थाली को भी बढ़िया तरीके से डेकोरेट किया जाए...

Advertisement
X
करवाचौथ पूजन की थाली
करवाचौथ पूजन की थाली

Advertisement

करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन वह पूरे सोलह श्रृंगार करके पूजा करती है. पूजा के लिए मंदिर की सफाई करना, कलश सजाना और पूजा की थाली इस दिन के महत्व को और भी बढ़ा देते हैं.

पूजा की इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं, जिसमें सिन्दूर, रोली, जल और सूखे मेवे रहते हैं. थाली पर मिट्टी के दीये के साथ ही पूजा की और भी जरूरी चीजें रखी जाती हैं.

आइए जानें, करवाचौथ की थाली को कैसे और भी सुंदर तरीके से डेकोरेट किया जा सकता है....

1. एक साफ-सुथरी और थोड़ी बड़ी थाली लें ताकी पूजा का सारा सामान उसमें आ जाए.

2. थाली के चारों और सुंदर गोटा लगाएं और आप चाहें तो थाली को सुंदर से रैपिंग पेपर से भी कवर कर सकते हैं.

Advertisement

3. आप इस थाली को सजाने के लिए गोटे के साथ ही मिरर के कटवर्क, मोती, नग, और अन्य कई सजावटी सामग्री का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. अगर आप अपनी थाली को ज्यादा चमक-धमक नहीं देना चाहती तो आप इसे सुंदर फूलों और रंगों से भी थाली को सजा सकती हैं.

5. अब उसमें मिट्टी की या फिर स्टील की छोटी-छोटी कटोरियां रखें जिसमें चावल, सिंदूर, हल्दी और रोली भर कर रखें.

6. थाली पर पूजा के करवा को सजाकर रखें और इसी के साथ ही पूजन की सामग्री को थाली पर साफ और अच्छी तरह से रखें.

7. अगर आप मिट्टी के दीपक लाना भूल गई हैं तो आटे का दीपक भी बना सकती हैं.

8. आटे का दीपक बनाने के लिए थोड़े से साफ आटे को गूंद लें और फिर इससे दीये की तरह आकार दें.

9. आटे के दीये रोली से यह फिर रंगोली वाले रंगों से रंग कर सजाएं.

Advertisement
Advertisement