scorecardresearch
 

ये 5 गिफ्ट्स मदर्स डे को बना देंगे खास

मां का प्‍यार अनमोल होता है और उसी तरह उसके बच्‍चों का स्‍नेह अपनी मां के लिए बहुत खास होता है. अगर आप भी अपनी मां को अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं तो इस मदर्स डे पर कुछ यूं जाहिर करें अपना प्‍यार...

Advertisement
X
मदर्स डे पर मां को दें यादों का गुच्‍छा
मदर्स डे पर मां को दें यादों का गुच्‍छा

Advertisement

मां के प्‍यार और समर्पण को सेलिब्रेट करने के लिए एक दिन काफी नहीं होता लेकिन हां उनके प्रति अपनी भावनाओं और प्‍यार को बताने कि लिए मदर्स डे से अच्‍छा मौका कोई और नहीं हो सकता. इस मदर्स डे पर पारंपरिक तोहफों से हटकर अपनी को दीजिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और यादगार तोहफा क्‍योंकि मां का प्‍यार है सदा के लिए.

आइए जानें, इन पांच गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में जो आपकी मां के चेहरे पर बड़ी वाली स्‍माइल लाने के लिए काफी है...

रोड ट्रिप: सफर जिंदगी का
अगर आप अपनी मां से दूर रहते हैं तो उनके साथ समय बिताने से ज्‍यादा खुशी आप उन्‍हें कुछ नहीं दे सकते. उनकी पसंद की कोई जगह फिक्‍स करें और उन्‍हें दें उनकी लाइफ की सबसे एडवेंचरस गिफ्ट .

Advertisement

फोटो कोलाज: यादों का झरोखा
तस्‍वीरें जिंदगी के कई खूबसूरत लम्‍हों की गवाह होती हैं और इन्‍हें सहेज कर रखना हर किसी को भाता है. अगर आपकी मां को भी यादों की इन निशानियों से बहुत लगाव है तो उनकी जिंदगी के कुछ महत्‍वपूर्ण पलों को संजोकर उन्‍हें गिफ्ट में दें यादों का कोलाज.

ज्‍वैलरी: प्‍यार का गहना
अगर आपकी मां को एंटिक और क्‍लासिक ज्‍वैलरी का बहुत शौक है तो आप उन्‍हें एक प्‍यारी सी डिजाइन की कॉकटेल रिंग या फिर क्‍लासिक ईयररिंग्‍स भी गिफ्ट कर सकते हैं. गहनों में छुपा आपका प्‍यार उनकी खूबसूरत मुस्‍कान को और भी बढ़ा देगा.

डीवीडी प्‍लेयर/कैसेट: संगीत की धुन
गीत-संगीत का शौक हर किसी को नहीं होता लेकिन जो इससे एक बार जुड़ गए तो उनको दुनिया की सुध नहीं होती. अगर आपकी मां को म्‍यूजिक बहुत पसंद हैं तो उन्‍हें उनकी पसंद के गानों की डीवीडी प्‍लेयर के साथ गिफ्ट करें. आपका दिया यह तोहफा हर पल उन्‍हें आपसे जोड़े रखेगा.

लिखना-पढ़ना: कभी न खत्‍म होने वाला साथ
अगर आपकी मां को लिखने-पढ़ने का बहुत शौक है तो आप उन्‍हें उनकी पसंद की किताबों का सेट गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके लिए किसी कीमती गहने से कम नहीं होगा. आप चाहें तो उन्‍हें साथ ले जाकर उनकी पसंद की किताबों की शॉपिंग भी उन्‍हें करा सकते हैं. इसी बहाने आप दोनों को कुछ पल साथ गुजारने का मौका भी मिल जाएगा.

Advertisement

इन गिफ्ट्स के अलावा भी आप अपनी मां की पसंद को ध्‍यान रखते हुए साड़ी, फ्लावर, केक, प्‍लांट्स आदि जैसे तोहफे भी उनहें दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement