scorecardresearch
 

ट्‍िवटर क्वीन ट्व‍िंकल खन्ना ने बतायी सरनेम चेंज नहीं करने की वजह

ट्‍व‍िंकल खन्ना सोशल मीडिया पर बहुत एक्ट‍िव हैं. लेकिन वो सिर्फ पाउट्स वाली फोटोज शेयर नहीं करतीं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल वो अपनी बातों को रखने और लोगों से जुड़े रहने के लिए करती हैं.

Advertisement
X
ट्व‍िंकल खन्ना
ट्व‍िंकल खन्ना

Advertisement

ट्विंकल खन्ना को उनके बयानों और जबरदस्त ट्‍व‍िट्स के लिए जाना जाता है. ट्व‍िंकल एक सफल बिजनेस वुमन हैं. वो देश की जानी-मानी इं‍टिरियर डेकोरेटर और कैंडल मेकर हैं. वो सिर्फ अक्षय कुमार की पत्नी और सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी नहीं हैं. उनकी अपनी भी एक आइडेंटी है. उनकी अपनी सोच है और वो इस सोच को सबके सामने रखने में माहिर भी हैं.

ट्‍व‍िंकल सोशल मीडिया पर बहुत एक्ट‍िव हैं. लेकिन वो सिर्फ पाउट्स वाली फोटोज शेयर नहीं करतीं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल वो अपनी बातों को रखने और लोगों से जुड़े रहने के लिए करती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव होने का उन्हें जहां बहुत फायदा है वहीं कई बार कुछ ऐसे सवालों का जवाब भी देना पड़ता है, जो थोड़े अटपटे होते हैं. लेकिन ट्व‍िंकल को मुंहतोड़ जवाब देना आता है.

Advertisement

बीते दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब एक शख्स ने उन पर सवाल उठाया कि शादी के बाद भी वो खन्ना क्यों हैं? उन्होंने अपना सरनेम क्यों नहीं बदला...कुमार क्यों नहीं रखा...?

जानते हैं ट्विंकल ने क्या जवाब दिया..


 

Advertisement
Advertisement