उत्तर प्रदेश कैडर की एक महिला पुलिस अधिकारी को अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने में सफलता हाथ लगी है.
समाचार एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि अपर्णा कुमार ने 17 जनवरी को माउंट विनसन मैसिफ की 17,000 फुट ऊंची चोटी फतह की.
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अपर्णा ने पर्वत की चोटी पर तिरंगे के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस का झंडा भी फहराया. यह भी कहा गया है कि अपर्णा दक्षिण ध्रुव क्षेत्र में पहाड़ की चोटी तक पहुंचने वाली पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं.