scorecardresearch
 

जहां 12 साल की उम्र के बाद लड़की बन जाती है लड़का

टीनएज की स्थिति में पहुंचने पर लड़कों की आवाज का भारी होना और मूड का बात-बात पर बदलना तो सभी जानते हैं लेकिन, डोमिनिकन गणराज्य के एक हिस्से में कुछ अजीब हो रहा है.

Advertisement
X
लड़की बन जाती है लड़का
लड़की बन जाती है लड़का

टीनएज की स्थिति में पहुंचने पर लड़कों की आवाज का भारी होना और मूड का बात-बात पर बदलना तो सभी जानते हैं लेकिन, डोमिनिकन गणराज्य के एक हिस्से में कुछ अजीब हो रहा है.

Advertisement

यहां प्यूबर्टी की अवस्था में पहुंचने के बाद ही लड़कों में लिंग विकसित होता है. यह जगह डोमिनिकन गणराज्य के दक्षिण पश्चिम में है. इस अलग-थलग पड़े गांव का नाम सालिनास है.

बीबीसी की विज्ञान श्रृंखला 'काउंटडाउन टू लाइफ-द एक्स्ट्राऑर्डनरी मेकिंग ऑफ यू' में सालिनास के बच्चों की कहानी दिखाई गई है.

टेलीग्राफ के मुताबिक, सालिनास में 90 में से किसी एक बच्चे में यह दुर्लभ अनुवांशिकी विकार सामने आता है.

इस गांव में ऐसे बच्चों को 'गुएवेडोसेस' कहा जाता है जिसका अर्थ है- 12 की उम्र में लिंग.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस विकार की वजह शरीर में एक एन्जाइम का न होना है जिसके चलते गर्भाशय में पुरुष सेक्स हॉर्मोन-डिहाइड्रो टेस्टोसटेरोन नहीं बनता.

इसी वजह से ऐसे बच्चों के पास पैदा होने के वक्त अंडकोष नहीं होता और लगता है जैसे उनके शरीर में योनि है.

Advertisement

लेकिन, 12 साल की उम्र में टेस्टोस्टेरोन का उबाल जैसा आता है और पुरुष जननांग उभर कर सामने आने लगते हैं.

तो, जो बात मां के गर्भ में होनी चाहिए वह इनके शरीर में 12 साल बाद होती है. जिसके बाद इन लड़कों की आवाज भारी होने लगती है और अंत में उन्हें एक सामान्य लिंग की प्राप्ति हो जाती है.
इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement