scorecardresearch
 

बच्‍चों को पसंद आती है चाय, पर क्या बच्चों काे चाय देनी चाहिए?

अगर आपका बच्चा बहुत अधिक चाय पीता है तो इसका असर उसके मस्त‍िष्क, मांसपेशियों और नर्वस सिस्टम पर भी पड़ सकता है. इसके साथ ही बहुत अधिक चाय पीने का असर शारीरिक विकास पर भी पड़ता है.

Advertisement
X
बच्चों का चाय पीना हो सकता है खतरनाक
बच्चों का चाय पीना हो सकता है खतरनाक

Advertisement

बहुत से घरों में बच्चों का चाय पीना एक नॉर्मल बात है. ऐसा माना जाता है कि चाय पीने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता दुरुस्त रहती है और कमजोरी दूर होती है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि चाय पीने के बहुत से फायदे हैं लेकिन एक बच्चे और वयस्क पर इसके अलग-अलग प्रभाव होते हैं.

कई घरों में लोग चाय में दूध की मात्रा ये सोचकर बढ़ा देते हैं कि इसी बहाने से बच्चा दूध पी लेगा. लेकिन ऐसा सोचना गलत है.

बच्चे की सेहत पर क्या असर डालती है चाय?

हम सभी के घरों में चाय पीना बहुत सामान्य बात है. लेकिन ये बात जान लेना बहुत जरूरी है कि एक बच्चे और एक वयस्क पर चाय का असर अलग-अलग होता है. अगर आपका बच्चा बहुत अधिक चाय पीता है तो इसका असर उसके मस्त‍िष्क, मांसपेशियों और नर्वस सिस्टम पर भी पड़ सकता है. इसके साथ ही बहुत अधिक चाय पीने का असर शारीरिक विकास पर भी पड़ता है.

Advertisement

बहुत अधिक चाय पीने वाले बच्चों को हो सकती हैं ये परेशानियां:

- कमजोर हड्ड‍ियां

- हड्ड‍ियों में दर्द, खासतौर पर पैरों में

- व्यवहार में बदलाव

- कमजोर मांसपेशियां

Advertisement
Advertisement