scorecardresearch
 

हरनाम कौर, दुनिया की पहली दाढ़ी वाली दुल्‍हन

लोग स्टेज पर बैठी दुल्हन के मेकअप को भी जज करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. पर क्या आपने कभी किसी ऐसी दुल्हन को देखा है जिसकी दाढ़ी हो और हाथों पर मर्दों की तरह लंबे और कड़े बाल हों?

Advertisement
X
हरनाम कौर
हरनाम कौर

हमारे देश में और संभवत: दुनिया के हर कोने में शादी तय होने के साथ ही लड़की अपने आप को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क हो जाती है. पिया मन भाने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ती है...

--हरनाम कौर एक ऐसी स्थिति से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर पर बहुत अधिक बाल है.

Advertisement

--23 वर्षीय हरनाम पहले अपनी इस हालत को लेकर काफी परेशान रहती थीं लेकिन बाद में सिख बनने के बाद उन्होंने अपनी दाढ़ी यूं ही रखने का फैसला किया.

--उन्होंने ब्राइडल थीम पर आधारित एक फोटोशूट के लिए मॉडलिंग की है. जिसमें उनकी दाढ़ी को जंगली फूलों से सजाया गया है.




हमारे देश में तो दुल्हन का सुंदर होना जैसे अनिवार्य योग्यता है. यहां तक की लोग स्टेज पर बैठी दुल्हन के मेकअप को भी जज करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. पर क्या आपने कभी किसी ऐसी दुल्हन को देखा है, जिसकी दाढ़ी हो और हाथों पर मर्दों की तरह लंबे और कड़े बाल हों.

शायद आपके जहन में ऐसी किसी दुल्हन की तस्वीर न आए लेकिन हरनाम अपनी इस कोशिश से यही सोच बलना चाहती हैं. 23 साल की हरनाम ने विंटेज स्टाइल गाउन में एक ब्राइडल थीम फोटोशूट के लिए मॉडलिंग की है. जिसमें उन्होंने अपनी पगड़ी और दाढ़ी को जंगली फूलों से सजा रखा है.


Advertisement

ये फोटोशूट वेडिंग फोटोग्राफर Louisa Coulthurst ने किया है. हरनाम polycystic ovary syndrome से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर पर बहुत अधिक बाल हैं. 11 साल की उम्र में उनके शरीर पर ये बाल आना शुरू हो गए थे. उन्होंने इसके इलाज के लिए काफी जतन किया लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही.

उनके इस रूप को लेकर उन्हें काफी तानों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उनकी मानसिक हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंन परेशान होकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी. पर उन्होंने खुद को संभाला और खुद को इसी रूप के साथ दुनिया में पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया.


आज हरनाम अपने इसी रूप के साथ खुद को एक मजबूत महिला मानती हैं. फोटोशूट करने वाली Louisa बताती हैं कि उन्होंने हरनाम का पोट्रेट देखा था. दाढ़‍ियों के एक्जबीशन में ये किसी महिला का अकेला पोर्टेट था. जिसके बाद उन्होंने हरनाम के बारे में पता किया और ईमेल के द्वारा उन्हें इस फोटोशूट के लिए आमंत्रित किया. वो ये जानकर काफी खुश हुईं कि उन्हें फोटोशूट का मॉडल चुना गया है.

Advertisement
Advertisement