scorecardresearch
 

समझ रही थी पेट दर्द, 15 मिनट बाद हो गई डिलीवरी

एक महिला पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची. वहां उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. मजेदार बात यह है कि प्रेग्नेंसी की जानकारी के 15 मिनट बाद ही उसकी डिलीवरी हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

एक महिला पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची. वहां उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. मजेदार बात यह है कि प्रेग्नेंसी की जानकारी के 15 मिनट बाद ही उसकी डिलीवरी हो गई.

महिला का नाम जेड लॉरेन्स है. ये ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली हैं. पेशे से प्रॉपर्टी मैनेजर जेड को लगा कि उन्हें अपेन्डिक्स की शिकायत हो गई है. पेट में तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल पहुंची जेड को आनन-फानन में नर्से अल्ट्रासाउंड करने के लिए ले गईं. लेकिन मॉनिटर पर बच्चा दिखा.

किडनी के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये 12 बातें

जेड को बताया गया कि वे प्रेग्नेंट हैं. इसके 15 मिनट बाद जेड ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम जैक्स रखा. जेड का यह दूसरा बच्चा है, पहले बच्चे का नाम जायला है जो 18 महीने की है.

Advertisement

ये खास चीज हमेशा बैग में रखती हैं महिलाएं, बन चुका है ट्रेंड

जेड के लिए ही नहीं बल्कि ये खबर उनके पार्टनर कर्ट स्टुअर्ट के लिए भी चौंकाने वाली थी. हालांकि इतना जल्दी सबकुछ होने की वजह से कर्ट डिलीवरी के समय अस्पताल नहीं पहुंच सके थे.

Advertisement
Advertisement