scorecardresearch
 

महिला पुजारी कराती हैं शादी, अंग्रेजी में पढ़ती हैं श्लोक!

हम बात कर रहे हैं कोलकाता की नंदिनी भौमिक की. पेशे से संस्कृत प्रोफेसर और नाटक कलाकार नंदिनी की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है. नंदिनी कन्यादान जैसी रस्म भी नहीं करवाती क्योंकि उनके मुताबिक कन्या कोई वस्तु नहीं है कि उसका दान किया जाए.

Advertisement
X
नंदिनी भौमिक
नंदिनी भौमिक

Advertisement

हमारे समाज में हमेशा से विवाह के लिए पंडित बुलाए जाते हैं. पुरुष पुजारी ही विवाह कार्य कराते रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब एक महिला पुजारी भी विवाह जैसे धार्मिक कार्य को विधिवत सम्पन्न करा रही हैं.

हम बात कर रहे हैं कोलकाता की नंदिनी भौमिक की. पेशे से संस्कृत प्रोफेसर और नाटक कलाकार नंदिनी की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है. नंदिनी कन्यादान जैसी रस्म भी नहीं करवाती क्योंकि उनके मुताबिक कन्या कोई वस्तु नहीं है कि उसका दान किया जाए.

क्या उंगलियां चटकाना सेहत के लिए खतरनाक है?

नंदिनी संस्कृत के कठिन श्लोकों का बंगाली और अंग्रेजी अनुवाद पढ़ती हैं, जिससे जोड़े को श्लोंको का सही अर्थ समझ में आए. जिन शादियों में नंदिनी पुजारी होती हैं वहां  पार्श्व में रबींद्र संगीत बजता रहता है.

Advertisement

खडे़ होकर कभी ना पिएं पानी, शरीर को होते हैं ये नुकसान

नंदिनी पिछले 10 सालों से महिला पुजारी के रूप में शादियां करवा रही हैं. वह अब तक 40 से ज्यादा शादियां करवा चुकी हैं. प्रोफेसर और नाटककार नंदिनी वैसे तो बहुत व्यस्त रहती हैं लेकिन शादी करवाने के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं. जाति-धर्म में यकीन ना करने वाली नंदिनी ने उन्होंने कोलकाता और आसपास के इलाकों में कई अंतरजातीय, अंतरधार्मिक विवाह भी कराए हैं.

Advertisement
Advertisement