scorecardresearch
 

सैलरी के मामले में पुरुषों से कई कदम आगे हैं भारतीय महिलाएं

अब से कुछ समय पहले तक महिलाओं को सिर्फ घर तक ही सीमित समझा जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में महिलाओं ने जिस तरह से घर के बाहर कार्यक्षेत्र में खुद को साबित किया है वो वाकई अतुलनीय है.  आज वो न केवल पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं बल्क‍ि कई मामलों में तो उनसे कई कदम आगे भी निकल चुकी है.

Advertisement
X
सैलरी के मामले में पुरुषों से आगे हैं महिलाएं
सैलरी के मामले में पुरुषों से आगे हैं महिलाएं

Advertisement

शहरी भारत में महिलाएं अब कमाई में न केवल पुरुषों के बराबर पहुंच रही हैं, बल्कि उनसे आगे भी निकलती दिख रही हैं. आइए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट:

महिलाएं निकल रही हैं आगे
अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, दिल्ली और पंजाब उत्तर भारत के वो 5 हिस्से हैं जहां महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा सैलरी मिलती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर इन हिस्सों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का औसत वेतन 77 फीसदी है.

घट रहा है फासला
उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, मणिपुर और गोवा, 5 ऐसे राज्य हैं जिनके शहरी इलाकों में महिला और पुरुष की तनख्वाह के बीच मामूली अंतर है.

सुपरमैन नहीं, सुपरवुमन
नागालैंड और सिक्किम देश के दो ऐसे इकलौते राज्य हैं, जिनके ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों की तुलना में महिलाएं ज्यादा कमाती हैं. बता दें कि सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड 5 ऐसे राज्य हैं जहां ग्रामीण महिलाओं का वेतन सबसे ज्यादा है. इन 5 राज्यों में शहरी महिलाओं की तुलना में ग्रामीण महिलाओं का औसत वेतन 55 फीसदी है.

Advertisement

काफी कुछ करना है बाकी
पुड्डुचेरी, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उड़ीसा देश के 5 ऐसे राज्य हैं जहां शहरी महिलाओं की तनख्वाह सबसे कम है.

सफर है लंबा
मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुड्डुचेरी, कर्नाटक और दादरा नगर हवेली, 5 ऐसे राज्य हैं जिनके गांवो में महिलाओं का वेतन बहुत कम है.

सौजन्य : Newsflicks

Advertisement
Advertisement