scorecardresearch
 

चाइल्ड बर्थ के समय भी होता है महिलाओं का शोषण

किसी भी महिला के जीवन में बच्चे को जन्म देने का समय चुनौतियों से भरा होता है. पर क्या आप यकीन करेंगे कि इस समय में भी उन्हें शारीरिक शोषण से गुजरना पड़ता है.

Advertisement
X
abuse during child birth
abuse during child birth

किसी भी महिला के जीवन में बच्चे को जन्म देने का समय चुनौतियों से भरा होता है. शारीरिक पीड़ा होने के साथ ही वो मानसिक रूप से भी कई बदलावों से गुजरती है. पर क्या आप यकीन करेंगे कि इस समय में भी उन्हें शारीरिक शोषण से गुजरना पड़ता है.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ के एक अध्ययन के मुताबिक, बच्चे को जन्म देने के समय महिला को जहां शारीरिक कष्ट झेलने पड़ते हैं वहीं उसे शारीरिक शोषण से भी गुजरना पड़ता है. 34 देशों की 65 स्टडीज और सात ऐसी जगहों की पहचान के आधार पर ये बात कही गई है.

ये गलत व्यवहार थप्प्ड़ मारने, यौन शोषण करने, गाली-गलौच से लेकर स‍ही देख-रेख न मिलने तक होता है. अध्ययन में कहा गया है कि पिछले दो दशकों मे सीमित संसाधनों वाले देशों में गर्भवती मां को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा तो हुआ है लेकिन फिर भी इन देशों में हर तीसरी महिला बिना किसी अटेंडेंट के ही बच्चे को जन्म देती है.

मेगन बोहरेन और डब्ल्यू एच ओ डिपार्टमेंट ऑफ रिप्रोडक्ट‍िव हेल्थ एंड रिसर्च में काम करने वालों का मानना है कि चाइल्डबर्थ के दौरान महिला को ये आश्वासन होना चाहिए कि उसे पूरी देखभाल और सम्मान मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement