scorecardresearch
 

ऑफिस में किसी पर भरोसा करने से हिचकती है महिलाएं

पुरुष सहकर्मियों के मुकाबले महिलाएं किसी को अपना मार्गदर्शक बनाने या या खुद को मार्गदर्शक या विश्वसनीय सलाहकार की भूमिका में रखने से हिचकिचाती हैं.

Advertisement
X
ऑफिस में महिला
ऑफिस में महिला

पुरुष सहकर्मियों के मुकाबले महिलाएं किसी को अपना मार्गदर्शक बनाने या या खुद को मार्गदर्शक या विश्वसनीय सलाहकार की भूमिका में रखने से हिचकिचाती हैं.

Advertisement

डीडीआई (डेवलपमेंट डायमेन्शंस इंटरनेशनल) द्वारा कराए गए एक अध्ययन में कहा गया है, ‘महिलाओं की सफलता के लिए मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें अपने कार्यस्थल पर सामाजिक दायरा बढ़ाने में अक्सर मुश्किलें आती हैं. यह स्थिति उन जगहों पर अधिक है जहां महिला कर्मचारियों की संख्या कम होती है.’

सर्वेक्षण के मुताबिक, कार्यस्थल पर महिलाएं अब भी अपने लिए किसी को मार्गदर्शक या संरक्षक बनाने के मूड में नहीं होती है जबकि वरिष्ठ पदों पर कार्यरत करीब 78 प्रतिशत महिलाओं ने कभी न कभी औपचारिक रूप से परामर्शदाता के तौर पर काम किया है.

सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत महिलाओं ने कभी भी औपचारिक तौर पर किसी को मार्गदर्शक नहीं बनाया.

Advertisement
Advertisement