scorecardresearch
 

महिलाओं की भागीदारी से आगे बढ़ रहा है कॉयर सेक्टर

कॉयर क्षेत्र में काम करने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी 80 फीसदी है. इस तरह इस क्षेत्र को सशक्त बनाने के मायने महिलाओं को सशक्त बनाना है.

Advertisement
X
कॉयर सेक्टर
कॉयर सेक्टर

Advertisement

तमिलनाडु के कोयंबटूर में चार दिन तक चलने वाले इंडिया इंटरनेशनल कॉयर फेयर-2016 का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय माइक्रो, स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्री कलराज मिश्र ने 15 से 18 जुलाई तक चलने वाले इस फेयर का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य कॉयर के इस्तेमाल को बढ़ाना है ताकि पर्यावरण हितैषी उत्पादों की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके.

कॉयर क्षेत्र में काम करने वालों में महिलाओं की हिस्सेदारी 80 फीसदी है. इस तरह इस क्षेत्र को सशक्त बनाने के मायने महिलाओं को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय कॉयर का है.

इस फेयर का आयोजन एग्री इंटेक्स-2016 के साथ हो रहा है. ये इस मेले का चौथा संस्करण है. मिश्र ने इस मौके पर कॉयर से बने कई उत्पादों को भी लॉन्च किया. योग का रंग यहाँ भी नजर आया. लॉन्च किए गए उत्पादों में कॉयर सिल्क योग मैट भी शामिल थे. कॉयर की बनी कुर्सियाँ भी लॉन्च की गईं ताकि प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम किया जा सके.

Advertisement

इस मौके पर कलराज मिश्र ने कहा कि कॉयर का इस्तेमाल पुराने समय से होता आ रहा है. ग्लोबल वार्मिंग से निबटने और पर्यावरण को बचाने के लिए कॉयर और इसके जैसे अन्य फाइबर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement