scorecardresearch
 

कोरोना के साथ कैसा है रामायण महाभारत का संबंध, रूपा गांगुली ने बताया रहस्य

रूपा ने कहा देखिए कोरोना वायरस का महाभारत से कैसे संबंध है. भारत में हमेशा से परंपरा है कि हाथ जोड़कर नमस्कार करो. आज देखो ये ही हमारा सबसे बड़ा काम हो गया. हाथ जोड़कर नमस्कार करो. दूरी बनाए रखो.

Advertisement
X
रूपा गंगुली
रूपा गंगुली

Advertisement

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने ई-साहित्य आजतक में शिरकत की. यहां उन्होंने कोरोना के साथ रामायण-महाभारत का संबंध कैसे है इसके बारे में बताया. ई-साहित्य आजतक में रूपा ने कहा- 'महाभारत में जो युद्ध हुआ वो किसके बीच में था, धर्म-अधर्म के बीच में, न्याय और अन्याय के बीच में. सत्य और असत्य के बीच में.'

'आज हम पिछले कुछ दिनों से लड़ रहे हैं किससे प्रकृति से. हम लड़ रहे हैं उससे जिसे हमने नहीं बनाया. आज देश जिस दौर से गुजर रहा है वो भारत ने नहीं बनाया. पूरा विश्व इससे गुजर रहा है. पश्चिम बंगाल में तूफान आया. एक बात बताइए क्या हम प्रकृति से लड़ सकते हैं.'

रूपा ने कहा- 'महाभारत में बातों-बातों में कहा कि प्रकृति सबसे ऊपर है. हम प्रकृति से नीचे हैं. प्रकृति ने बीते दो दिन में बंगाल में दिखा दिया. प्रकृति नियम-निष्ठा सबसे ऊपर है.'

महाभारत: चीर हरण के सीन पर रूपा का खुलासा, शूट के दौरान सच में गिर गई थी


e-साहित्य आजतक: हंसराज हंस का देश के नाम संदेश, कोरोना से डरना नहीं लड़ना है हमें

Advertisement

प्रकृति से हम लड़ नहीं सकते- रूपा

आगे रूपा ने कहा- 'देखिए कोरोना वायरस का महाभारत से कैसे संबंध है. भारत में हमेशा से परंपरा है कि हाथ जोड़कर नमस्कार करो. आज देखो ये ही हमारा सबसे बड़ा काम हो गया. हाथ जोड़कर नमस्कार करो. दूरी बनाए रखो. एक-दूसरे का सम्मान करो. एक-दूसरे को धक्का मत मारो. दूर रहो. साफ रखो. तो आप खुद भी खुश रहेंगे और बाकी लोगों को भी खुश रख पाओगे. ये सारी सीख महाभारत बोलिए, रामायण बोलिए दोनों में हैं. ये सीरियल नहीं रह गए. ये हमारी जिंदगी की कहानी बन गई है. भारत की संस्कृति के साथ जुड़े रहो तो आप इस लड़ाई की जंग से बचकर निकलोगे.'

Advertisement
Advertisement