scorecardresearch
 

जब राजनीति में आईं दीपिका, बताया- देर रात भी सभा में सुनने आते थे हजारों लोग

दीपिका ने बताया, मेरे एमपी बनने के पहले की बात है. जब मैंने कॉन्टेस्ट शुरू किया था तो मुझे याद है कि 8-10 सभाएं हुआ करती थीं. सुबह हम लोग 10-11-12 बजे तक निकल जाते थे.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान लोग भले ही अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन तकनीक की मदद से साहित्य आज तक हर साल की तरह इस बार भी सजाया गया है. ई-साहित्य आज तक के मंच पर रामायण के सीता और लक्ष्मण यानि दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने मॉड्रेटर मीनाक्षी कंडवाल के साथ तमाम समसामयिक विषयों पर बातचीत की. दीपिका ने बताया कि किस तरह उस दौर में शो के बाद भी लोगों के दिलों में उनके लिए काफी सम्मान था.

रामायण के बाद बंधा हुआ जीवन जीने और कुछ चीजें नहीं कर पाने की बातों पर दीपिका चिखलिया ने बताया, "रामायण करने के बाद जितना प्यार और सम्मान लोगों ने हमें दिया था उसके बाद मुझे नहीं लगता है कि इन चीजों को लेकर कोई पश्चाताप की गुंजाइश रह जाती है." दीपिका ने बताया, "मेरे एमपी बनने के पहले की बात है. जब मैंने कॉन्टेस्ट शुरू किया था तो मुझे याद है कि 8-10 सभाएं हुआ करती थीं. सुबह हम लोग 10-11-12 बजे तक निकल जाते थे."

Advertisement

View this post on Instagram

Launch of epic book written by sri ramanand sagar ji or prem ji

A post shared by siyaramkijai (@deepika_chikhalia) on


"मेरी बहन मेरे साथ होती थी जो अब बरोड़ा ही रहती हैं. हमारे साथ सभी कार्यकर्ता होते थे और जिस तरह से 3-4 गाड़ियां होती हैं उनके साथ हम निकला करते थे. एक के बाद एक कई सभाएं होती थीं." दीपिका ने बताया कि एक बार एक सभा में उन्हें जहां 9.30 - 10.00 बजे के आसपास पहुंचना होता था वहां वह देरी से पहुंचीं. दीपिका ने बताया कि काम बहुत होता था तो देर हो जाती थी लेकिन बावजूद इसके लोग उनका इंतजार करते थे.


एक हाथ में सिगरेट दूसरे में ऑक्सीजन मास्क, संजय का ये किस्सा करेगा हैरान

3 महीने बाद घर लौटीं रतन राजपूत, गांव में आख‍िरी दिन बनाया लिट्टी चोखा


हजारों लोग करते थे इंतजार

दीपिका ने बताया, "कई बार हम 1 बजे तक पहुंच पाते थे लेकिन बावजूद इसके 50 हजार के आसपास जनता वहां पर बैठी रहती थी. कई बार वो चले भी जाते थे तो जब उन्हें पता चलता था कि हम लोग आ रहे हैं तो वो वापस आ जाते थे और हमको सुनते थे. वो नाइट ड्रेस पहन कर भी आया करते थे. ये बात थी कि मैं बरोड़ा की होने वाली सांसद हूं लेकिन कहीं न कहीं उनको सीता जी देखनी होती थीं."

Advertisement

Advertisement
Advertisement