scorecardresearch
 

महाभारत के लिए दो साल लगातार सुबह 5 बजे स्टूडियो जाती, घंटो तक किया काम: रूपा गांगुली

रूपा ने कहा- महाभारत का स्टारडम कुछ स्टारडम जैसा नहीं था. महाभारत में हम सभी ने जान लगाकर काम किया है. मैं दो साल लगातार सुबह 5 बजे स्टूडियो जाती थी.

Advertisement
X
महाभारत की द्रौपदी एक्ट्रेस रूपा गांगुली
महाभारत की द्रौपदी एक्ट्रेस रूपा गांगुली

Advertisement

बीआर चोपड़ा की महाभारत में सभी स्टार्स के काम की खूब तारीफ हुई. सभी कैरेक्टर खूब फेमस हुए. शुक्रवार को आयोजित ई-साहित्य आजतक में महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने भी श‍िरकत की. उन्होंने महाभारत की शूट‍िंग से जुड़े कुछ किस्से सुनाए. रूपा ने बताया कि कैसे सभी लोग शो में एक-दूसरे की मदद करते थे और कैसे सभी ने घंटों-घंटों काम किया है.

सुबह 5 बजे स्टूडियो पहुंच जाती थी रूपा

रूपा ने कहा- महाभारत का स्टारडम कुछ स्टारडम जैसा नहीं था. महाभारत में हम सभी ने जान लड़ाकर काम किया है. महाभारत में जो वाणी कहते थे कि कर्म ही यज्ञ है कर्म ही धर्म है. वो हम सारे लोग निभाते थे. वो सारे काम हम लोग करते थे. दो साल लगातार सुबह 5 बजे स्टूडियो जाती थी. रात को 10 बजे फिल्मसिटी से होटल वापस पहुंचती थी. तो आप समझ सकते हैं कितने घंटों तक, कितनी मेहनत से वो सब डायलॉग याद किए. हम काम करने से ही पॉपुलर हुए. क्योंकि सभी लोगों ने इसमें अपनी जान लगाई थी.

Advertisement

जब राजनीति में आईं दीपिका, बताया- देर रात भी सभा में सुनने आते थे हजारों लोग

e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा

आगे रूपा ने कहा- ऐसा नहीं है कि हम मजा-मस्ती नहीं करते थे. हम लोग चुटकुले भी करते थे. सभी लोग मेरे पीछे-मेरे सामने भी मजाक करते थे. लेकिन सभी लोग एक-दूसरे की मदद करते थे. सभी कैरेक्टर में, डायलॉग में, कैमरा मूवमेंट में मदद करते थे. सभी लोग अपनी-अपनी परफॉर्मेंस अच्छा करने की कोशिश करते थे. एक-दो बार मजाक कर लिया वो अलग बात है, लेकिन हम हमेशा एक-साथ, एक जुट होकर, एक दूसरे की मदद करते थे. सभी ने मिलकर एफर्ट किए. इसलिए 30 साल बाद भी महाभारत लोगों को को-ऑर्डिनेट एफर्ट लगता है.

Advertisement
Advertisement