scorecardresearch
 

बिग बॉस में जो सीखा वो लॉकडाउन में आ रहा काम, बोले निरहुआ

e-साहित्य आजतक में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हमारे साथ जुड़े. इस मौके पर उन्होंने एंकर श्वेता सिंह को लॉकडाउन में बीतने वाले अपने दिनों के बारे में बताया. साथ ही भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर पर भी बात की.

Advertisement
X
निरहुआ
निरहुआ

Advertisement

e-साहित्य आजतक में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हमारे साथ जुड़े. इस मौके पर निरहुआ ने एंकर श्वेता सिंह से बातचीत की. निरहुआ ने बताया कि वो लॉकडाउन के इस समय में घर में क्या-क्या कर रहे हैं.

बिग बॉस से ली थी सीख

निरहुआ ने श्वेता सिंह को बताया कि बिग बॉस के घर में रहकर उन्होंने सीख ली थी कि घर में रहकर भागीदारी देनी होती है. ऐसे में निरहुआ आजकल घर का काम करने में हाथ बटा रहे हैं. झाडू लगा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

साथ ही निरहुआ लॉकडाउन में बैठकर कई सारी फिल्में भी देख रहे हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन लगा हुआ है और कोरोना वायरस भले ही बुरा है, लेकिन इसकी वजह से सभी को खोया हुआ समय वापस मिल रहा है जो अच्छी बात है.

Advertisement

View this post on Instagram

#banaras#bhojpur#vijaylalyadav #birha #samraat #idealperson #love #respect

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on


राम की कहानी को नए तरीके से लाना कितना बड़ा चैलेंज, अमीष बोले सब शिव जी का आशीर्वाद

वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर अमीष का तंज, वो बस हमें अंग्रेज बनाने में लगी है

काम को मिस कर रहे हैं निरहुआ

निरहुआ ने अपने गाने और फिल्मी करियर के बारे में भी खूब बातें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे वो इस समय काम पर जाना मिस कर रहे हैं.निरहुआ के मुताबिक उन्हें साल में 5 से 6 फिल्में करनी पड़ती हैं. ऐसे में अब जब सब काम ठप पड़ा है तो उन्हें खली महसूस हो रहा है.

इसके अलावा उन्होंने अपने सिंगिंग करियर के बारे में बताया. निरहुआ ने बताया कि कैसे एक समय पर वे विरह गीत गाया करते थे, लेकिन कोई उन्हें सुनना नहीं चाहता था. उन्होंने गाने का सपना भी लगभग छोड़ ही दिया था, लेकिन उनके पिता ने उन्हें समझाया और हिम्मत रखने के लिए कहा. अपनी पहली एल्बम के बाद निरहुआ ने सफलता पाई और आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement