e-साहित्य आजतक में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने शिरकत की. इस दौरान अनूप जलोटा ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने अपने आइशोलेशन में क्या किया? e-साहित्य आजतक में अनूप जलोटा मुंबई से तकनीक की मदद से सीधे आजतक के स्टूडियों में आकर जुड़े. इस दौरान दर्शकों की मांग पर अनूप जलोटा ने नजर तिरछी कर दी, अदा बन गई भी सुनाया. इतना ही नहीं अनूप जलोटा ने e-साहित्य आजतक पर लॉकडाउन के अपने अनुभव भी साझा किए. अनूप जलोटा ने कहा कि लॉकडाउन में भी उन्हें चौबीस घंटे कम पड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि योग करें, ध्यान करें, कोरोना से डरें नहीं. देखिए ये वीडियो.