साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर तीसरे दिन बीजेपी नेता, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने शिरकत की. इस दौरान भोजपुरी गीतों और फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी ने का कि बोली और भाषाओं की अपनी सीमा है. भोजपुरी शब्दों का हिंदी विकल्प नहीं मिलता. उदाहरण के लिए उन्होंने सिंदूर शब्द को चुना और गाना गाया, हम बिकाइला बजरिया में बजार हमरा से. इतना ही नहीं गायक, अभिनेता, संगीतकार और सांसद मनोज तिवारी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर बताया कि कैसे वह साहित्य से जुड़ कर मनोज तिवारी मृदुल बने. देखिए वीडियो.