scorecardresearch
 
Advertisement

e-साहित्य आजतक 2020: पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी को ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क, सुनिए क्या कहा

e-साहित्य आजतक 2020: पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी को ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क, सुनिए क्या कहा

तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक के तीसरे द‍िन मंच से जुडीं दो ऐसी शख्सियतें, ज‍ो सोशल मीड‍िया पर अपने वीड‍ियो के जर‍िये पहचानी जाती हैं. इनमें से एक हैं कॉमेडियन सलोनी गौर और दूसरी चेष्ठा सक्सेना. कॉमेडियन सलोनी गौर नजमा आपी के नाम से तो वहीं चेष्ठा सक्सेना पुष्पा जिज्जी के नाम से जानी जाती है. चेष्टा सक्सेना ने e-साहित्य आजतक के मंच पर अपनी कॉफी वाली कॉमेडी सुनाई. वहीं, सलोनी गौर ने शाहीन बाग वाला व्यंग्य पढ़ा. चेष्टा सक्सेना उर्फ़ 'पुष्पा जिज्जी' ने कहा कि वह ट्रोल की शिकार हो रही हैं. ऐसा ही अनुभव इंटरनेट सेंसेशन रही नजमा आपी यानी सलोनी गौर का भी है.

Advertisement
Advertisement