साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर तीसरे दिन कोरोना वॉरियर्स ने शिरकत की. इस दौरान e-साहित्य आजतक के मंच पर मध्य प्रदेश में इंदौर के डीआईजी सिटी आईपीएस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि कोरोना ने अपराध का स्वरूप बदल दिया है और पुलिस की चुनौतियां और बढ़ा दी हैं. इस दौरान डीआईजी मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में मास्क अपराधियों के लिए सबसे बड़ा हथियार बन गया है. मुजरिम आसानी से अपराध को अंजाम देते हैं और मास्क की वजह से न पहचान में आते हैं और न ही कैमरे की कैद में. देखिए वीडियो.