scorecardresearch
 
Advertisement

e-साहित्य आजतक में डॉ श्रुति मलिक ने सुनाया 'ऐ वतन'

e-साहित्य आजतक में डॉ श्रुति मलिक ने सुनाया 'ऐ वतन'

साह‍ित्य आजतक के ड‍िज‍िटल संस्करण e-साह‍ित्य आजतक के मंच पर तीसरे दिन कोरोना वॉरियर्स ने शिरकत की. इस दौरान e-साहित्य आजतक के मंच पर डॉ श्रुति मलिक ने राजी फिल्म का गाना ऐ वतन गाया. डॉक्टर श्रुति मलिक ने कला और कविता से जुड़े अपने हुनर को दिखाने के साथ ही बताया कि कविता व संगीत हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है. कोरोना वॉरियर्स को समर्पित e-साहित्य आजतक के खास कार्यक्रम में शामिल डॉ श्रुति मलिक ने यह माना कि इस दौर में आत्मविश्वास कायम रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना गीत भी सुनाया. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement