scorecardresearch
 
Advertisement

जान पर खेलकर लोगों को बचा रहे कोरोना वॉरियर्स! देखें क्या हैं इनकी चुनौतियां

जान पर खेलकर लोगों को बचा रहे कोरोना वॉरियर्स! देखें क्या हैं इनकी चुनौतियां

तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक के तीसरे द‍िन मंच पर उनको आमंत्र‍ित क‍िया गया था जो कोरोना संकट के बीच अपनी जान की परवाह न करते हुए, दूसरों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. इनमें शामिल हैं डॉक्टर्स और पुल‍िसकर्मी. ऐसे ही कोरोना वॉर‍ियर्स को सलाम करते इस मंच पर आए खुद इन कोरोना वॉर‍ियर्स में से ही- आईपीएस प्रवीण कुमार, आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्रा, डॉ. शरद सिंघी और डॉ. श्रुति मलिक. सभी ने कोरोना से लडाई में आ रही चुनौत‍ियों का साझा क‍िया. साथ ही इन पुलिस अफसरों ने कविताएं सुनाईं और डॉक्टर ने गायन-तबले का हुनर भी दिखाया.

Advertisement
Advertisement