साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर तीसरे दिन निर्देशक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर नीरज पांडे ने शिरकत की. e-साहित्य आजतक के मंच पर बातचीत में निर्देशक नीरज पांडे ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह स्पेशल ऑप्स-2 और चाणक्य पर काम कर रहे हैं. जल्द ही दर्शकों को बड़े परदे पर चाण्क्य और छोटे परदे पर स्पेशल ऑप्स का दूसरा भाग देखने को मिलेगा. इस दौरान निर्देशक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर नीरज पांडे का कहना है कि मेरी फिल्में क्राइम पर आधारित नहीं हैं बल्कि उन ढीठ लोगों की कहानियां हैं जो हर हाल में अपने उद्देश्य के लिए अडिग रहते हैं. इस दौरान जब नीरज पांडेय से दाऊद इब्राहिम पर फिल्म बनाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या जावाब दिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.