e-Sahitya Aaj Tak 2020: लॉकडाउन के बीच आज ई-साहित्य आजतक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. तीसरे दिन के कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों के अलावा कोरोना वॉरियर्स ने भी शिरकत की. कोरोना से जंग में पुलिस बेहद अहम भूमिका निभा रही है. यही वजह है कि करीब 2000 पुलिस वाले भी इसकी चपेट में आ गए हैं. लेकिन संकट के बावजूद भी पुलिस के हौसले बुलंद हैं. देखें प्रवीण कुमार आईजी मेरठ जोन, यूपी से खास बातचीत.