आजतक के मंच पर साहित्य के सितारों का महाकुंभ जारी है. साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण e-साहित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन प्रख्यात कवि अशोक चक्रधर ने शिरकत की. इस दौरान अशोक चक्रधर ने कहा कि कोरोना के दौर में तकनीक न होती तो पता नहीं क्या होता. प्रख्यात कवि अशोक चक्रधर का कहना है कि आज हर कोई शायर हो गया. यूट्युब नहीं यू-टायर हो गया है. हम जिसे कहते हैं कोरोना के वारियर्स उनमें वैज्ञानिकों, तकनीक सेवियों को भी शामिल किया जाना चाहिए. इस दौरान कवि अशोक चक्रधर ने एक रोचक किस्सा साझा किया. क्या है ये रोचक किस्सा जानने के लिए देखिए वीडियो.