इंडिया टुडे ग्रुप के विशेष e-संस्करण साहित्य आजतक आज से शुरू हो गया है. साहित्य आजतक के इस e-संस्करण में देश के कई गायक, हस्तियां, लेखक और प्रतिष्ठित कलाकार शिरकत कर रहे हैं. आज इस संस्करण में कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुए हालातों और वायरस के खिलाफ चुनौतियों पर चर्चा होगी. इस मंच पर रामायण के सीता दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण सुनील लहरी ने वर्तमान में चल रहे विषयों पर बातचीत की. देखें वीडियो.