e-साहित्य आजतक पर संगीत और गायक बी प्राक ने शिरकत की. बी प्राक ने बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सुपर हिट गाने दिए. इस दौरान बी प्राक ने अपना सबसे फेमस गाना तेरी मिट्टी गाकर कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. e-साहित्य आजतक पर बातचीत में बी प्राक ने कहा कि वह जीवन भर गाना चाहते हैं. वह सुनना और सीखना चाहते हैं. बी प्राक ने कहा कि कोरोना वारियर्स को सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए कहा कि उनका काम बड़ा है. जनता घबड़ाए नहीं, सभी अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें. बी प्राक ने कोरोना वॉरियर्स के लिए तेरी मिट्टी गाकर उन्हें धन्यवाद बोला. आप भी सुनिए बी प्राक का सुरीला सलाम.