आजतक पर 22 मई से 24 मई तक चलने वाले e-साहित्य आजतक का आगाज हो चुका है. कोरोना वारियर्स को सलाम करने इस मंच से एंकर मीनाक्षी कांडवाल के साथ जुड़े हैं रामायण के कलाकार. जिनमें हैं राम के किरदार वाले अरुण गोविल, सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बनने वाले सुनील लहरी. वेबसीरीज के दौर में मिलिए रामायण के सुपरस्टार्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि रामायण करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई.