आजतक पर 22 मई से 24 मई तक चलने वाले e-साहित्य आजतक में महाभारत के कलाकार गजेंद्र चौहान और रूपा गांगुली कहना है कि यह धारावाहिक हमेशा लोकप्रिय रहेगा. e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से महाभारत के कलाकार गजेंद्र चौहान ने कहा कि रामायण, महाभारत हमारे खून में है. जब भी पीढ़ियां बदलें इनका प्रसारण होते रहना चाहिए. देश के पाठ्यक्रम में हो रामायण, महाभारत. लॉकडाउन एक वरदान है. द्रौपदी के शक्तिशाली किरदार और चीरहरण के दृश्य पर को लेकर रूपा गांगुली ने बताया कि बचपन से मैं साहसी थी. जो चीजें द्रौपदी में थी, मैं उससे जुड़ पाई.