तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक के तीसरे दिन मंच से जुडे बॉलीवुड निर्देशक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर नीरज पांडे. नीरज पांडे का कहना है कि मेरी फिल्में क्राइम पर आधारित नहीं हैं बल्कि उन ढीठ लोगों की कहानियां हैं जो हर हाल में अपने उद्देश्य के लिए अडिग रहते हैं. अ वेडनसडे, बेबी व स्पेशल ऑप्स में यही दिखाया गया है. नीरज पांडे ने एंकर शम्स ताहिर खान को इस बात का जवाब दिया कि स्पेशल ऑप्स सीरीज में संसद पर हमले को लेकर छठे किरदार को कैसे गढ़ा.