तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक के तीसरे दिन मंच से जुडे मशहूर लेखक-स्तंभकार चेतन भगत. एंकर अंजना ओम कश्यम के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन बुराइयां बताते हुए इस स्टार लेखक ने बताया कि उनकी राजनीति केंद्रीकृत है. वह मीडिया से बात नहीं करते. वह अर्थव्यवस्था को सही ढंग से नहीं संभाल पा रहे. देश बिना आलोचना के नहीं बनेगा. केवल चमचागिरी से देश नहीं बनता.