मशहूर हिंदी कवि केदारनाथ सिंह को हाल ही में भारत के शीर्ष साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया . इस मौके पर उनके लेखन कर्म और व्यक्तित्व को याद करते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन विभाग के डीन चंद्रकांत प्रसाद सिंह ने अपने ब्लॉग पर यह पोस्ट लिखी है.
जीवन की किताब से रूबरू कराते केदारनाथ
केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ से खुद इस पुरस्कार की साख बढ़ी है. कोर्स की किताबों के बहाने जीवन की किताब खोलते चलने वाले वे विरल शिक्षक रहे हैं. उनकी क्लास से आप एक बेहतर इंसान होकर निकलते हैं.
निराला की कविता - वह तोड़ती पत्थर - जैसे वे पढ़ते हैं उसी से आधी बात समझ में आ जाती है. फिर इस कविता से वे समाज, संस्कृति, औरत का संघर्ष, राजनीति, अर्थतंत्र सबकी परत-दर-परत खोलते चलते हैं.
हिंदी की लोकभाषाओं के अलावा वे अन्य भाषाओं के साहित्य पर नजर रखते हैं. अमेरिकी कवि वाल्ट व्हिटमन के काव्य के ख्यात अध्येता हैं. उनका गद्य भी कविता की कसावट और तीव्रता का अहसास कराता है. वे हिंदी के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले गद्यकारों में भी एक हैं.
उनकी ये कविता खुद उनकी तस्वीर खींचती लगती है:
उसके हाथ को
अपने हाथ में लेते हुए
मैंने सोचा
सारी दुनिया को
हाथ की तरह
गर्म और सुंदर होना चाहिए
जीवन में गहरी आस्था रखने वाले केदारनाथ सिंह 1991 में सोवियत विघटन के बाद भी अविचल रहे जब तरक्कीपसंद अदब के पैरोकारों का एक बड़ा धड़ा रुदाली करते थकता नहीं था. गोयथे को याद करते हुए उन्होंने कहा:
विचारधाराएं सारी
मुरझा गईं हैं
पर जीवन वृक्ष
निरंतर हरा है
कभी शब्द के विकास को लेकर अपने संस्कृत शिक्षक को याद करते हुए कहते हैं:
कोई शब्द 'भ्रष्ट ' कैसे हो सकता है? उसका तो विकास होता है. जब यह सही है तो फिर किसी शब्दरूप को अपभ्रंश या बिगड़ा हुआ कहना भी अवैज्ञानिक है.
यहां कबीर बरबस याद आते हैं:
संसकीरत जल कूप है
भाखा बहता नीर
केदारनाथ सिंह भी वैसे ही लौटते हैं अपनी भाषा में जैसे कठफोड़वा अपने कोटर में.
अंत में एक निजी सी बात. जेएनयू में कहते थे कि वे अपने शोधकर्ताओं पर समय नहीं देते थे. मेरा सिनॉप्सिस उन्होंने आधा दर्जन बार बदलवाया था. इस बीच मेरा विवाह हुआ और उनका आशीर्वाद लेने हम नमूदार हुए. मेरी मेम साहिबा की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने फरमाया:
मैंने इनसे एम.फिल करा लिया है, आप पी.एच.डी करा लीजिए.
(चन्द्रकान्त प्रसाद सिंह के ब्लॉग 'यू एंड मी' से साभार)