scorecardresearch
 

पत्रकार से नेता बने आशुतोष की किताब 'मुखौटे का राजधर्म' का विमोचन आज

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जाने माने पत्रकार रहे आशुतोष की नई किताब का विमोचन मंगलवार को विश्व पुस्तक मेले में होगा. आशुतोष की यह दूसरी किताब है. किताब का शीर्षक 'मुखौटे का राजधर्म' है.

Advertisement
X
किताब का कवर
किताब का कवर

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जाने माने पत्रकार रहे आशुतोष की नई किताब का विमोचन मंगलवार को विश्व पुस्तक मेले में होगा. आशुतोष की यह दूसरी किताब है. किताब का शीर्षक 'मुखौटे का राजधर्म' है.

Advertisement

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के वरिष्ठ आलोचक प्रोफेसर नामवर सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हिंदी अखबार 'हिन्दुस्तान' के संपादक शशि शेखर मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि मशहूर टीवी पत्रकार रहे आशुतोष ने अन्ना आंदोलन के समय 'अन्नाक्रांति' शीर्षक से एक किताब लिखी थी. इसमें उन्होंने अन्ना आंदोलन को देश के इतिहास का बहुत बड़ा अवसर बताया था.

हालांकि बाद में आशुतोष इसी आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा. आशुतोष की किताब 'मुखौटे का राजधर्म' को वाणी प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. अगर आप इस कार्यक्रम में शिरकत करना चाहते हों तो मंगलवार 17 फरवरी को शाम 4 बजे हॉल नंबर 8 में पहुंचे.

Advertisement
Advertisement