scorecardresearch
 

बुक रिव्यूः 2014 द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया

वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई की यह किताब 2014 के लोकसभा चुनाव को केंद्र में रखकर लिखी गई है. इस चुनावी जंग में नायक और विजेता बनकर उभरे बीजेपी के नरेंद्र मोदी. खेत रहे कांग्रेस के राहुल गांधी. और चरित्र अभिनेता बनकर ट्विस्ट लाने की कोशिश करते रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल. सरदेसाई ने इन तीन व्यक्तियों के बहाने तीन तरह की कार्यशैलियों और किस्सों के आधार पर पूरा कथानक बुना है.

Advertisement
X
Rajdeep Sardesai
Rajdeep Sardesai

बुक रिव्यूः 2014 द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया (इंग्लिश)
लेखकः राजदीप सरदेसाई
पब्लिशरः वाइकिंग, पेंग्विन पब्लिकेशन का उपक्रम
एडिशनः हार्ड बाउंड, 372 पेज
कीमतः 599 रुपये
वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई की यह किताब 2014 के लोकसभा चुनाव को केंद्र में रखकर लिखी गई है. इस चुनावी जंग में नायक और विजेता बनकर उभरे बीजेपी के नरेंद्र मोदी. खेत रहे कांग्रेस के राहुल गांधी. और चरित्र अभिनेता बनकर ट्विस्ट लाने की कोशिश करते रहे आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल. सरदेसाई ने इन तीन व्यक्तियों के बहाने तीन तरह की कार्यशैलियों और किस्सों के आधार पर पूरा कथानक बुना है.

Advertisement

इस किताब की खूबियों पर चर्चा सबसे पहले. किताब भाषाई भ्रम नहीं फैलाती. आपकी अगर राजनीति में जरा भी दिलचस्पी है तो इसे सिलसिलेवार ढंग से पढ़ सकते हैं. इसकी दूसरी खूबी है तारतम्यता. किताब में ई-कैंपेन से लेकर, खास रैलियों तक, नारों से लेकर वादों तक, रणनीतिक गलतियों से लेकर मास्टर स्ट्रोक तक, लगभग हर एक दांव की कहानी बयां की गई है. किताब की तीसरी खूबी है कुछ किस्से, जो जाहिर है कि राजदीप ने अपने अनुभव के आधार पर सुनाए. इसमें टाइम्स नाउ चैनल पर राहुल गांधी के चर्चित इंटरव्यू से पहले बरखा दत्त की कोशिशों का किस्सा हो या फिर इंडिया टीवी के प्रोग्राम आपकी अदालत में मोदी के आने का किस्सा. या फिर केजरीवाल का साथियों से ज्यादा परामर्श किए बिना ही इस्तीफा देने का वाकया.

Advertisement

इसके अलावा राजदीप ने तीनों ही नेताओं, मोदी, गांधी और केजरीवाल के साथ अपने निजी अनुभव साझा किए. उनकी सियासत के बारे में अपनी समझ साझा की. इसके चलते किताब राजनीतिक उठापटक का खालिस शास्त्रीय वर्णन नहीं रह जाती. किताब की एक और खूबी आखिर में दिए गए लोकसभा चुनाव से जुड़े दिलचस्प आंकड़े और तथ्य भी हैं.

इस बार के लोकसभा चुनाव कई मामलों में नए थे. सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो या फिर चुनिंदा इंटरव्यू देने की रणनीति. पीएम कैंडिडेट की छवि के इर्द गिर्द चुनाव हों या फिर कांग्रेस का पूरी तरह से राहुल गांधी के कमजोर कंधों पर टिका होना. 10 साल से पीएम बने व्यक्ति का सत्ता के इस संघर्ष में कमोबेश मूकदर्शक बने रहना हो या फिर मीडिया की हाइप के चलते कुछ बरस पहले बनी पार्टी का 400 सीटों पर चुनाव लड़ना या फिर केजरीवाल का बनारस में मोदी को चुनौती देने वाला पोल स्टंट. हर दिन नई बिसात बिछाई जा रही थी. नए जुमले गढ़े जा रहे थे. नए और अप्रत्याशित ढंग से हमले किए जा रहे थे. इन सबके बीच भारत ने स्पष्ट और कई मामलों में अभूतपूर्व जनादेश दिया.

राजदीप की यह किताब इस जनादेश के कई बारीक पहलू समझने में मदद करती है. यह मोदी के राजनीतिक सफर पर भी आलोचनात्मक ढंग से निगाह डालती है. किस तरह दिल्ली में संगठन की सियासत करता एक शख्स डेढ़ दशक में देश की आकांक्षाओं का केंद्र बन गया. चूंकि मोदी विजेता हैं, तो जाहिर है कि उनके तौर तरीकों और रणनीतियों को किताब में सबसे ज्यादा जगह मिली. इसके बाद नंबर आया कांग्रेस और केजरीवाल का. किताब में राजदीप ने टीवी पत्रकार के पेशे की मुश्किलें और एग्जिट पोल को लेकर पैदा हुए तमाम संशयों पर भी अपना पक्ष रखा.

Advertisement

किताब में कुछ कमियां भी लगीं. राजदीप की पहचान तमाम विवादास्पद मुद्दों पर स्पष्ट स्टैंड लेने वाली रही है. वह कुछ लोगों को रास आता है, तो कुछ को नहीं. मगर यहां पर वह शायद जनादेश के सम्मान के चलते कई जगह टिप्पणियों में चुटीले नहीं बल्कि उदार होते नजर आए. गुजरात दंगों में मोदी की कथित भूमिका हो या फर्जी मुठभेड़ के मामलों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप. लेखक ने ‘बीती ताहि बिसार दे आगे की सुध ले’ की तर्ज पर अगर मगर में बात तो कही, मगर उतनी खरी नहीं. इसी तरह कैश फॉर वोट कांड के दौरान किए गए स्टिंग ऑपरेशन में भी वह अपने हिस्से का सच बताते समय बहुत कन्विसिंग नहीं लगते. हालांकि वह खुद भी अपने फैसले को आलोचना के घेरे में रखते हैं. राजदीप ने कांग्रेस की खिंचाई तो की है, मगर गांधी परिवार के नेतृत्व की जमकर धज्जियां नहीं उड़ाईं.

नरेंद्र मोदी ने यह चुनाव कैसे जीता, किताब यह तो भरपूर अंदाज में बताती है, मगर क्यों जीता, इस पर बहुत गहरी माथापच्ची नहीं करती. राजदीप खुद को यह कहकर बरी भी करते हैं कि मैं कोई राजनीति विज्ञान का ज्ञाता नहीं. मगर एक रिपोर्टर हूं. जमीन पर जो देखा, सुना, बस उसे ही बता रहा हूं. जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव को बहुत करीब से फॉलो किया है. रोजाना हर अहम खबर, रैली, बयान और रणनीति पर दिमाग लगाया है. उनके लिए यह किताब घटनाओं की एक क्रोनोलॉजी की तरह होगी. उन्हें सब कुछ एक साथ मिलेगा, बहुत नया ज्यादा कुछ नहीं. मगर जो लोग एक बार में ही लोकसभा चुनाव के पूरे मंजर को समझना चाहते हैं, उनके लिए किताब उपयोगी हो सकती है. भविष्य में भी देश की सियासत को हमेशा के लिए बदलने वाले इस चुनाव के सिलसिले में यह किताब एक बेहतर रेफरेंस बुक हो सकती है. पॉलिटिक्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन बुक है.

Advertisement
Advertisement