किताब: नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड
लेखक: सुमृत शाही
प्रकाशक: रूपा
पेज: 206
कीमत: 195 रुपये
सुमृत शाही अपने नॉवेल 'जस्ट फ्रेंड्स' का सीक्वेल लेकर आ गए हैं. लेकिन इस बार नॉवेल के नाम में ही एक नसीहत नत्थी है- नाम है 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड'. किताब में जिंदगी के कैनवस को जज्बात के अतिरेक और दोस्ती के अलग-अलग रंगों से सजाया गया है.
कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स की है. तानी बराड़ और सुमेर सिंह ढिल्लों. डेटिंग से लेकर अपने राज एक-दूसरे से शेयर करने तक, वे एक-दूसरे के काफी करीब हैं. वे घरेलू चौहद्दी से निकलकर मासूम स्कूली बच्चों से चालाक कॉलेज स्टूडेंट हो जाते हैं, फिर भी उनका रिश्ता वैसा ही बना रहता है. वे जिंदगी का सफर एक साथ कर रहे हैं, लेकिन एक ट्रैजिक मोड़ घात लगाकर उनका इंतजार कर रहा है. इस मोड़ के बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है.
इस फिक्शन नोवेल के साथ सुमृत ने साहित्य का एक और दिलचस्प टुकड़ा रचा है. कहानी आसान नैरेटिव में ह्यूमर का तड़का लगाकर कहानी लिखी गई है. हालांकि कहीं कहीं इस ह्यूमर ने 'सेक्सिट' टोन भी ले लिया है.
पर वह कहानी में कुशलता से 'सरप्राइज एलीमेंट' का इस्तेमाल करते हैं. इसकी बदौलत कहानी को ऐसा अंत मुहैया हो गया है, जिसकी कल्पना कम लोग करेंगे. कुल मिलाकर सुमृत की यह किताब ताजगी से भरपूर है. नौजवानों को पसंद आएगी. पढ़ी जा सकती है.