किताब: छुटपन के दिन
लेखक: तुषार उप्रेती
कीमत: 80 रुपये
आप इस बुक रिव्यू को पढ़ पा रहे हैं क्योंकि आपके पास कम्प्यूटर है. वो यंत्र जिसकी मदद से आप दुनियाभर की सूचना बटोर सकते हैं. परेशानी बस इतनी सी है कि आपका कंप्यूटर उन 'सूचनाओं' को 'ज्ञान' का दर्जा नहीं दिला सकता. इसके लिए किसी समझदार इंसान या किसी असल घटना से आपका रूबरू होना काफी अहम है. यही इस किताब को लिखने की वजह भी है.
बहरहाल, पहले इस किताब का रिव्यू पढ़ें-
अच्छा हुआ यह किताब हमारे दौर में नहीं आई थी. वर्ना हमारा भी मिट्टी खाना दूभर हो जाता. घर पर भले ही गमले हटा दिए जाते थे. लेकिन बाहर आंगन में हमें 'मिट्टी का शेर' बनने से कोई कब तक रोक पाता. अच्छा हुआ उन्हें पप्पी के दादा जी वाला आइडिया भी नहीं आया. और उस आइडिया वाली किताब अब आई है.
हमारे बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए साबुन से हाथ धोना कितना अहम है यह तो विज्ञापनों ने ही हमें सिखा दिया था. बेचारे उप्पू स्वामी को 'हाथ की सफाई' की अहमियत डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचने पर मिली. बेचारा!
हर हफ्ते 10 रुपये पॉकेट मनी हमे मिलती थी और खत्म भी उसी दिन हो जाया करती थी. फिर भी स्कूल के बाहर फेरीवाले के यहां से हम चीजे हफ्ते के हर दिन खरीदते ही थे. पैसे कहां से आते थे? अब ये तो आप भी जानते थे. पैसे जुगाड़ने का वही फॉर्मूला इस किताब में भी शामिल एक कहानी 'पेट पूजा' में किया गया है.
इंसान और जानवर की सच्ची दोस्ती की कहानी 'मस्ताना' में बताई गई है. लेकिन हमने तो ऐसी ही कहानी मोगली सीरीज में ही देख ली है. रामायण के भी कई किस्सों में जान लिया था.
कुल मिलाकर इस किताब में वही सारी सीख देनी की कोशिश की गई है जो हम पहले से जानते थे. तो फिर इस किताब को लिखने या पढ़ने की क्या जरूरत?
दरअसल, किताब का शीर्षक 'छुटपन के दिन' पढ़ते ही अपने बचपन की याद आ गई. और ये भूल गए कि किताब हमारे या आपके लिए नहीं है. बल्कि स्मार्टफोन के जमाने वाले बच्चों के लिए है.किताब के लेखर तुषार उप्रेती भी हमारे दौर के ही हैं. जाहिर है हमारी तरह उन्हें भी ये सारी बातें यूं ही पता चल गईं थी. कभी किसी परिवार वाले ने समझा दिया. कभी दादी-नानी ने ऐसे-ऐसे किस्से सुनाए कि वो बातें हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम में सदा के लिए फीड हो गईं हैं. लेकिन लेखक भी समझते हैं और हम भी जानते हैं कि आज के बच्चे दादी-नानी के किस्सों से कोसों दूर हैं. सभी बच्चे भले ही इतने बदनसीब नहीं हैं, लेकिन अधिकतर बच्चों की समस्या यही है. कामकाजी अभिभावक बच्चों को समय नहीं दे पा रहे. स्कूल में टीचर बस सिलेबस जेट स्पीड में कवर करने में लगे हैं. नानी और दादी 'छोटा परिवार' के इक्वेशन में फिट नहीं बैठतीं सो वो भी गांव में हैं.
ऐसे में 40 पन्नों की यह किताब एक कोशिश है कि बच्चों को उनकी भाषा में जरूरी बातें बताईं जाएं. कहानियां इस प्लॉट पर भी लिखी गईं हैं, जो बच्चों की रोजमर्रा जिंदगी से मेल खाती हैं. इसलिए बच्चों को किताब की कहानी अपनी सी लगेगी. हालांकि कहीं कहीं पर किस्सों को सरल बनाने के चक्कर में वह अजीब सी लगती हैं. लेकिन किताब की शुरुआत में ही यह साफ कर दिया गया है कि इसकी टार्गेट ऑडिएंस पांच से दस साल के उम्र की है. लिहाजा हर कहानी में लॉजिक की उम्मीद करना बेकार है.
यह किताब बच्चों के लिए है, तो उन्हें पढ़ने की सलाह जरूर दूंगी. लेकिन अगर बड़े लोग भी केवल 15 मिनट
निकालकर इसे पढ़ डालें, तो बड़े आराम से हर कहानी आपको अपने बचपन में जरूर ले जाएगी और आपको याद आएंगे अपने छुटपन के दिन...
जो लोग इस किताब में दिलचस्पी पा रहे हों, वह राइटर तुषार उप्रेती को इस फेसबुक लिंक http://goo.gl/wfND9V पर जाकर मैसेज दे सकते हैं. उन तक किताब भिजवाने का इंतजाम कर दिया जाएगा.