scorecardresearch
 

बुक रिव्यू: नरेंद्र मोदी की शान में लिखी गई एक और किताब

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणों से आज हर कोई वाकिफ है. एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद मोदी जिस तरह सफलता की सीढ़ी पर चढ़े हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. कुलदीप सिंह राघव की इस किताब में नरेंद्र मोदी से जुड़ी उस हर बात का जिक्र है जिसके बारे में आप पहले भी सुन चुके होंगे.

Advertisement
X
किताब का कवर पेज
किताब का कवर पेज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणों से आज हर कोई वाकिफ है. एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद मोदी जिस तरह सफलता की सीढ़ी पर चढ़े हैं, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. कुलदीप सिंह राघव की इस किताब में नरेंद्र मोदी से जुड़ी उस हर बात का जिक्र है, जिसके बारे में आप पहले भी सुन चुके होंगे.

इस किताब को भले ही एक शोध का नाम दिया गया है, लेकिन इसमें वैसी कोई बात नहीं, जिसके बारे में आप न जानते हों. प्रधानमंत्री बनने के पहले से ही मोदी से जुड़ी ये कहानियां न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच चुकी हैं. हां, इतना जरूर है कि अगर आप इस 'मोदीनामे' को पढ़ते हैं, तो आपकी लाइब्रेरी में लिखित तौर पर मोदी की एक जीवनी मौजूद रहेगी.

Advertisement

कुलदीप ने इस किताब में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के पूरे सफर को एक किताब में पिरोया है. लेखक ने किताब की शुरुआत में अपनी बात कहते हुए नरेंद्र मोदी की तुलना कृष्ण से कर दी है. किताब में मोदी के सफर को क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है. किताब में मोदी की जीत के सारे फैक्टर्स को भी बताया गया है. मसलन रैलियां, सोशल मीडिया पर जबरदस्त कैंपेन इत्यादि. इस किताब में नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत की पूरी इबारत लिखी गई. साथ ही नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की भी चर्चा है. किताब में जशोदाबेन के उस इंटरव्यू को भी छापा गया है, जो उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दी थी.

क्यों पढ़ें: नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को जानने के लिए एक और किताब. छोटी सी किताब में लगभग सारे पहलुओं को छूने की कोशिश.

Advertisement

क्यों ना पढ़ें: किताब में कुछ भी नया नहीं है. इसमें वही सब है जो शायद आप पहले से जानते हों. नरेंद्र मोदी के जीवन को और भी बेहतर ढंग से जानने के लिए बाजार में कई अच्छी किताबें भी हैं. इस किताब की कीमत भी कुछ ज्यादा रखी गई है. शायद इस कीमत में आपको और अच्छी किताब मिल जाएगी.

Advertisement
Advertisement