बुक: ओनली कनेक्ट
संपादन: मीनाक्षी भरत, शेरोन रुंडले
कीमत: 195
रुपये
एडिशन: फर्स्ट, पेपरबैक
पेज: 224
पब्लिशर: रूपा पब्लिकेशन
आज के दौर में हर कोई दौड़ रहा है. खुद की जिंदगी के हसीन पल जीने के लिए किसी के पास वक्त नहीं है. इसी दौड़ में हम लोग जिंदगी के कई खास पलों को खो चुके हैं. अक्सर जिंदगी की दौड़ में हमारे अपने पीछे छूट जाते हैं और आज के दौर में हमें ये एहसास भी नहीं होता कि गलती कहां हुई थी. आज रिश्तों को करीब लाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. फोन, टैबलेट, आईपॉड के जरिए आपस में बात की जा रही है. भरत और शेरॉन रुंडले के संपादन में 'ओनली कनेक्ट' किताब पाठकों के सामने खूबसूरती से रिश्तों को पेश करती है.
किताब के जरिए हम इस सच को समझ पाते हैं कि जाने-अनजाने हम जिंदगी के महत्वपूर्ण पलों में तकनीक पर निर्भर हो जाते हैं. प्यार की शुरुआती नोकझोंक, बीमारी, बच्चे के जन्म, नई नौकरी, रिश्तों से लेकर अपने पार्टनर के साथ पहली डेट पर जाने तक सभी बातों में तकनीक का असर हमारी जिंदगी पर दिखता है. तेज रफ्तार जिंदगी के बीच किताब की छोटी-छोटी कहानियां हमें हकीकत से रू-ब-रू करवाती हैं.
'ओनली कनेक्ट' जिंदगी के तमाम पहलुओं और अनुभवों को तकनीक की नजर से देखती है. बेम लु हेंटे की कहानी 'डिजिटल एयर बोर्न चैरियोट्स' में तारा की मदद करती है. इससे वो ऑस्ट्रेलिया जाकर उन जगहों में घूम सके, जिन्हें वो अपनी मैमसाहब के लैपटॉप में देखा करती थीं. सुनील बदामी की 'लेफ्टओवर्स' में पद्मिनी चागुली की खूबसूरत कहानी बयां करती है. पद्मिनी दुनिया को अपने नए दोस्त लैपटॉप की नजर से देखती है. बेटे की गैरमौजूदगी पद्मिनी के मन में डर पैदा करती है कि वो कहीं उसे खो न दे. इन सब के बीच पद्मिमनी अपने नए दोस्त लैपटॉप की मदद से जिंदगी के नए रंगों को देखती है.
मीनाक्षी भरत की 'बी विद यू सून' में तकनीक की मदद से एक विवाहित जोड़ा तमाम दूरियों के बीच बच्चे को जन्म देते हैं. जान्हवी आचरेकर की 'स्नेहा-25' में बताया गया है कि दिल के मामलों में तकनीक किस तरह से हमारे साथ धोखा कर सकती है. यास्मीन की कहानी 'बैरी मीट्स हिज मुस' आर्ट को लेकर आपका नजरिया बदलकर यह बताती है कि कैसे कला लोगों को जोड़ती है.
तकनीक के कई अनछुए पहलुओं को मलिक सजाद की 'फेसबुकड' और चांदनी लोकुज की 'ट्रायल ऑफ मीडिया' में उजागर किया गया है. 'ओनली शेड्स' किताब में तकनीक के सफेद, स्याह 20 खूबसूरत कहानियों का उकेरा गया है. हालांकि किताब कुछ हिस्सों में अपनी गति से हटती मालूम पड़ती है लेकिन फिर भी तकनीक का हमारे जीवन पर प्रभाव को बताने में 'ओनली कनेक्ट' किताब सफल होती है.