किताब का नाम- रोकड़ा: हाउ बनिया डू बिजनेस इन इंडिया
लेखक- निखिल इनामदार
प्रकाशक- रैंडम हाउस इंडिया
कीमत- 199 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही 'कम मेक इन इंडिया' का नारा दिया. यकीनन यह व्ययसाइयों के लिए बाहें फैलाकर स्वागत करने जैसा है, लेकिन दिलचस्प यह भी है कि यह सब ऐसे समय हुआ जब वर्ल्ड बैंक ने हाल ही अपनी एक रिपोर्ट में भारत में व्यवसाय को अच्छे से बुरे के क्रम में 142वें स्थान पर रखा है. यानी देश में जीवनयापन के लिए व्यवसाय करना इतना भी आसान नहीं है.
दूसरी ओर, भारत में व्यवसाय की बात करें तो जाहिर तौर पर इसमें मारवाड़ियों और बनिया वर्ग का कोई सानी नहीं है. कहा जाता है कि वह पैसा कमाना नहीं, फायदा बनाना जानते हैं. सूखे खेत में हरे पत्ते उगाने की कला उनके डीएनए में होती है. देश के इस वर्ग में शुरुआत से पैसों की कमी नहीं रही है और ऐसे में व्यवसाय उनका स्वभाविक पेशा भी रहा है. निखिल इनामदार की किताब 'रोकड़ा: हाउ बनिया डू बिजनेस' अपने नाम के अनुरूप बनिया और मारवाड़ी वर्ग के व्यवसायिक हुनर को सामने लाने की एक कोशिश है, लेकिन अफसोस वह इसमें बहुत सफल होते नहीं दिख रहे हैं.
निखिल की यह पहली किताब है और लेखक से पहले वह एक पत्रकार हैं. पत्रकारिता में सक्रिय हैं इसलिए वह लेखन में अपनी रूढ़िवादिता और शब्दजाल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. जाहिर तौर पर इसमें अलग से मेहनत की जरूरत है. अगर आपको किसी के जीवनकाल को 200 शब्दों में समेटना है तो और बात है, लेकिन जब आप किताब लिख रहे होते हैं खासकर एक ऐसी किताब जिसकी समीक्षा की जा रही है तो इस तरह का लेखन अक्षम्य हो जाता है.
बहरहाल, यह किताब देश के पांच बड़े व्यवसइयों की सफलता की बानगी है. उनके फर्श से अर्श तक जाने का सफर. इनमें 'इमामी' के जनक राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका हैं. 'मेरू कैब्स' के नीरज गुप्ता हैं. 'स्नैपडील' के रोहित बंसल हैं और राजस्थान के कोटा में कोचिंग चलाने वाले वीके बंसल. किताब के साथ समस्या यह है कि इनमें से अधिकतर की कहानी 'उसने कहा और इसने बताया' जैसी है. यानी लेखक ने किताब लिखने के क्रम में या इससे पहले शायद ही किसी से मुलाकात की. जाहिर तौर पर शोध की कमी किताब की सामग्री को हल्का बना देती है.
दूसरी ओर, किताब में प्रकाशक की ओर से भी ढेर सारी कमियां हैं. इनमें गलत वर्तनी (स्पेलिंग) से लेकर व्याकरण दोष तक सब कुछ है, जिसे सुधारा जा सकता था. यही नहीं इनके इस्तेमाल को लेकर भी कई जगह संशय की स्थिति जान पड़ती है. जैसे उदाहरण के लिए किताब में जब यह बताया जाता है कि व्यवसाई अपने व्यवसाय का विस्तार कर रहा है, तो ऐसा जान पड़ता है जैसे कोई अपराधी अपनी जड़ें फैला रहा है. जबकि देश में किसी भी इंसान को अपने व्यवसाय के विस्तार का संवैधानिक अधिकार है.
तो बात देश में व्यवसाय और व्यवसाइयों की है, जो वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर और यहां तक कि पाकिस्तान से भी बदतर स्थिति में है. खैर, किताब में राधेश्याम अग्रवाल की कहानी कहते हुए लेखक उनकी कुशाग्र बुद्धि और मेहनत का जयगान करते हुए बताते हैं कि अग्रवाल ने 1960 के दौर में अपने पिता से व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 हजार रुपये उधार लिए थे. अग्रवाल और गोयनका ने मिलकर जो कंपनी शुरू की उसका नाम 'केमको' रखा गया, जिसे बाद में बदलकर 'इमामी' कर दिया गया. कंपनी शुरू होती है, लेकिन एक समय के बाद स्थिति बुरी हो जाती है और दोनों साथी व्यवसाय और बंद करने का विचार करते हैं.
अग्रवाल और गोयनका सलाह मश्विरा के लिए 'कुलपिता' के पास पहुंचते हैं और फिर फिल्मी अंदाज में गर्जना होती है और कुलपिता व्यवसाय को बंद करने की खिलाफत करते हैं. वह एक बार फिर तिजोरी से पैसे लाकर दोनों को दे देते हैं, लेकिन इस बार रकम 20 हजार से बढ़कर 1 लाख हो जाती है. यानी अब दो महात्वाकांक्षी साथी हैं, 1 लाख रुपये हैं और उनके डीएनए की 'बनियागिरी' केमको को इमामी में बदल देती है.
गौर करने वाली बात यह कि 60 के दशक में 20 हजार या 1 लाख रुपये का होना किसी पहाड़ सी जमा संपत्ति जैसा ही है. यानी 'इमामी' की कहानी देश की उस सोच और संस्कृति के साथ ही किताब के मूल को धता बताती है जो कहती है कि बनिया वर्ग फायदा बनाना जानती है और यह उनके डीएनए में होता है. तो कुल मिलाकर 'इमामी गाथा' किताब के शुरू होने के साथ ही उसके मूल का वध कर देती है. सवाल यह कि क्या यही बनिया वर्ग के 'रोकड़ा' कमाने का वह तरीका है, जिसके बारे में निखिल वास्तव में बताना चाहते थे? क्या यही वह सूत्र है, जिससे बनिया वर्ग का बिजनेस फलता-फूलता और समृद्ध होता है? यकीनन किताब के शीर्षक के अनुरूप अपनी बात रखने में लेखक नाकामयाब रहे हैं.
खैर, अगर वाकई आप इस सोच के साथ इस किताब को पढ़ने की इच्छा रखते हैं कि इससे आपको 'बनियागिरी' के मूल की जानकारी होगी और यह किताब व्यवसाय में लाभ कमाने की भारतीय व्यवस्था का सूत्र बता पाएगी तो माफ कीजिए आपको निराशा हाथ लगेगी.