किताबः द महाभारत क्वेस्ट, द एलेक्जेंडर सीक्रेट
लेखकः क्रिस्टोफर सी डोयले
पब्लिशरः वेस्टलैंड लिमिटेड
कीमतः 295 रुपये
कवरः पेपरबैक एडिशन
इतिहास, मिथ और विज्ञान को एक साथ पिरोते हुए क्रिस्टोफर सी डोयले ने 'द महाभारत क्वेस्ट: द एलेक्जेंडर सीक्रेट' को रचा है. पहली नजर में ही किताब का शीर्षक पाठक के दिमाग में एक सवाल के माध्यम से उत्सुकता पैदा करता है कि महाभारत और सिकंदर में कॉमन क्या हो सकता है या फिर दोनों में क्या तुलना हो सकती है.
क्रिस्टोफर ने अपनी कल्पनाशीलता और शानदार लेखनी के दम पर सिकंदर के साम्राज्य को फारस के जरिए सिंध की जमीन से जोड़ा है. सिंध की धरती पर उतरने के बाद सिकंदर को महाभारत में छिपे एक रहस्य का पता चलता है, जिसे पाकर वह खुद को देवताओं को तरह शक्तिशाली बना सकता है.
दूसरी ओर यूनान में एक कब्र का खुलासा होता है, जो पिछले दो हजारों सालों से गुप्त तरीके से छिपी हुई थी. इस रहस्यमयी कब्र में क्वीन का शव है. कब्र पुरानी कहानियों के जरिए सिकंदर के विश्व विजय अभियान के बारे में कई रहस्य और सच्चाईयों को खुलासा करती है. इसके साथ ही एक अज्ञात दुश्मन की खतरनाक योजनाओं का भी पता चलता है, जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. कहानी की रफ्तार और कथानक में उतार चढ़ाव पाठक की दिलचस्पी को बनाए रखते हैं.
चरित्र
विजय, कोलिन, राधा और इमरान चार बेहद घनिष्ठ संगी साथी है. क्रिस्टोफर ने इन्हीं चार किरदारों के जरिए पूरी कहानी रची है. इन चारों को पता है कि किसे क्या करना है और एक दी गई परिस्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देनी है, जो उन्हें एक परफेक्ट टीम बनाती है. लेखक ने चारों किरदारों को स्थापित करने के लिए पूरा समय लिया है, और सबने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की कोशिश की है. हालांकि फैसला हमेशा पाठक का होता है.
मजबूत पक्ष
किताब का सबसे मजबूत पक्ष उसकी गति और शैली है, जो पाठक को आखिर तक बांधे रखती है. क्रिस्टोफर ने बहुत सारे साइंटिफिक और ऐतिहासिक ब्यौरे पेश करते हुए अपने कथानक को आगे बढ़ाया है. इसके साथ ही वे अपने पाठक को राय बनाने और निष्कर्ष पर पहुंचने का स्पेस भी देते है. यह किताब की बड़ी खूबी है. किताब में सबकुछ बेहद खुला है, ताकि पाठक की रूचि बनी रहे. इतिहास, मिथ और साइंस को मिलाकर जो थियरी क्रिस्टोफर ने बनाई है उसे उन्होंने बेहतरीन तरीके से बताया और समझाया है.
कमजोर पक्ष
अगर आपको प्राचीन इतिहास के बारे में कम जानकारी है, तो शायद आप क्रिस्टोफर की परिभाषाओं और दलीलों को पचा ना पाएं और आप पढ़ते हुए उकताने लगे. जैसा मेरे साथ हुआ. कई बार प्राचीन और आधुनिक समय के बीच पेंडुलम के मानिंद घूमती कहानी को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. इससे ढेर सारी उलझनें पैदा होती है और कहानी के साथ तारतम्य बिठाना मुश्किल हो जाता है.
प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारियों के अभाव के चलते 'सेल्फी जनरेशन' के लिए किताब की तथ्यात्मक जानकारियों का पकड़ पाना मुश्किल है. किताब में वर्णित महाभारत काल का रहस्य एक बड़े खुलासे की ओर बढ़ता है, लेकिन जानकारियों के अभाव में उसे समझना मुश्किल होता है.
अगर आपकी दिलचस्पी प्राचीन इतिहास और रहस्यों से भरे कथानक में है, तो 'द महाभारत क्वेस्ट: द एलेक्जेंडर सीक्रेट' आपके लिए है.