प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर एक और किताब रिलीज होने को तैयार है. 'हॉडर एंड स्टॉटन' पब्लिशर्स एक किताब लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'द मोदी इफेक्ट: इनसाइड नरेंद्र मोदीज कैंपेन टु ट्रॉन्सफॉर्म इंडिया'. ब्रिटिश पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार लांस प्राइस की यह किताब मार्च में रिलीज होगी.
प्रकाशकों का दावा है कि किताब के लेखक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रियों और सलाहकारों तक खास पहुंच थी. दावा किया जा रहा है कि किताब मोदी के चुनाव अभियान और उनकी जीत के भारत पर असर का विश्लेषण करेगी और इस संबंध में अंदरूनी कहानियों को सामने लाएगी.
लांस प्राइस का कहना है कि मैंने जितने भी चुनावों को कवर किया है, नरेंद्र मोदी के हालिया कैंपेन की तुलना में कोई नहीं है. नए प्रधानमंत्री एक आकर्षक व्यक्तित्व लेकिन विवादास्पद इतिहास वाले शख्स हैं. मुझे उम्मीद है कि यह किताब इस पर नई रोशनी डालेगी कि उन्होंने कैसे यह चुनाव जीता और इसका भारत और दुनिया पर क्या असर पड़ेगा.'