scorecardresearch
 

1 अक्टूबर को आएगी चेतन भगत की 'हाफ गर्लफ्रेंड'

भारतीय युवाओं के पसंदीदा लेखक चेतन भगत की नई नॉवेल 'हाफ गर्लफ्रेंड' 1 अक्टूबर को रिलीज होगी. चेतन ने रविवार को ट्विटर पर रिलीज डेट का ऐलान किया. ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने अभी से इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Chetan Bhagat
Chetan Bhagat

भारतीय युवाओं के पसंदीदा लेखक चेतन भगत की नई नॉवेल 'हाफ गर्लफ्रेंड' 1 अक्टूबर को रिलीज होगी. चेतन ने रविवार को ट्विटर पर रिलीज डेट का ऐलान किया. ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने अभी से इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

Advertisement

 

इससे पहले चेतन ने इस किताब के बारे में भी ट्विटर पर ही खुलासा किया था.

 

नई किताब के बारे में जानने के लिए चेतन के फैंस इतने उत्साहित थे कि चेतन की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश कर गई. इसकी जानकारी भी चेतन ने ट्वीट कर दी.

 

क्या है 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कहानी
चेतन की इस किताब में भी प्यार की कहानी है. इस बार कहानी है एक बिहारी लड़के माधव की जो रिया नाम की एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. माधव एक बेहद सीधा-सादा लड़का होता है जिसे अंग्रजी बोलनी भी नहीं आती. माधव रिया के साथ एक रिश्ते में बंधना चाहता है लेकिन रिया ऐसा नहीं चाहती. लेकिन फिर रिया एक समझौते के तहत माधव की 'हाफ गर्लफ्रेंड' बनने को राजी हो जाती है.

इससे पहले भी चेतन की सारी नॉवेल बेस्टसेलर रही हैं. चेतन की ये छठी नॉवेल है. इससे पहले चेतन ने फाइव प्वाइंट समवन, वन नाइट एट कॉलसेंटर, थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ, टू स्टेट्स, रिवोल्यूशन 20-20 लिख चुके हैं. इनमें से फाइव प्वाइंट समवन (थ्री इडियट्स), वन नाइट एट कॉल सेंटर (हैलो), थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ (काय पो चे) और टू स्टेट्स पर फिल्म भी बन चुकी है जिन्होंने बॉलीवुड में भी अच्छा कारोबार किया है. चेतन हाल ही में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' के को-राइटर भी थे.

Advertisement

ट्विटर पर उड़ाया गया 'हाफ गर्लफ्रेंड' का मजाक
चेतन की इस नई नॉवेल का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ाया गया. कई लोग इस किताब के नाम से खुश नहीं दिख रहे वहीं कई लोग इस किताब को लेकर काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement