मशहूर लेखक चेतन भगत की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' आज रिलीज होगी. इसकी कहानी बिहारी लड़के माधव और शहरी लड़की रिया की एकतरफा और 'कॉम्प्लिकेटेड' लवस्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है.
किताब सुर्खियों में तब से है जब से चेतन ने इसे लिखना शुरू किया था. चेतन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस किताब पर फिल्म भी बनाने जा रहे हैं. चेतन लगातार ट्विटर पर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की प्रमोशन में जुटे हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि कैसे उनकी हर बुक रिलीज के साथ ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.
Twitter fun facts: CB follower count 2 States release (Oct 2009): 20k. Revolution 2020 (Oct 2011)=400k. Half
Girlfriend (Oct 2014): 3.2mn
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September
30, 2014
किताब के बारे में भी चेतन ने कुछ दिलचस्प आंकड़े शेयर किए हैं.
2,000,000 #halfgirlfriend print run = 470,000kg of
books = approx weight of 200 Asian elephants
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 30, 2014
इससे पहले चेतन भगत ने लोगों से गुजारिश की थी कि वह किताब के प्री-ऑर्डर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करें. बदले में वह उन्हें एक तोहफा देंगे.
Tweet me a screenshot of your #halfgirlfriend
preorder and I will send some of you a special gift.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 30, 2014
कुछ लोगों ने ऐसा किया भी. इनमें से एक थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा. बदले में उन्हें किताब की कॉपी कुछ इस अंदाज में भेजी गई,
Look what just arrived #halfgirlfriend Thank u @chetan_bhagat humaar dost 😝 All the best for a bumper opening tomo!! pic.twitter.com/BXpLlzjzE9
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 30, 2014
पांच की गिनती आज हाफ तक पहुंची
चेतन भगत ने अब तक जितनी भी फिक्श्नल किताबें रिलीज की हैं, उनके टाइटल में अंक जरूर रहे हैं. '5 प्वॉइंट समवन', '3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ', '2 स्टेट्स' और '1 नाइट एट कॉल सेंटर'
के बाद अब 'हाफ गर्लफ्रेंड' लोगों के बीच आई है. दिलचस्प ये कि बस 4 नंबर से चेतन भगत ने अब तक कोई किताब लॉन्च नहीं की. उनकी एक और किताब 'वॉट इंडिया वॉन्ट्स' नॉन-फिक्शन है.
किताब की लॉन्च के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर मोहित सूरी भी मौजूद होंगे. फिल्म में लीड रोल के लिए कृति शैनन का नाम जोरों पर है. खबर है कि कृति किताब के
लॉन्चिंग इवेंट के दौरान किताब का एक हिस्सा भी लोगों को पढ़कर सुनाएंगी. यह इवेंट मुंबई के इनफिनिटी मॉल में आयोजित होगा. 10 अक्टूबर से किताब की बिक्री होगी.
किताब की 'अनबॉक्सिंग' के वीडियो शेयर कर रहे लोग