scorecardresearch
 

आज रिलीज होगी चेतन भगत की नई किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड'

मशहूर लेखक चेतन भगत की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' आज रिलीज होगी. इसकी कहानी बिहारी लड़के माधव और शहरी लड़की रिया की एकतरफा और 'कॉम्प्लिकेटेड' लवस्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

Advertisement
X
Half girlfriend chetan bhagat
Half girlfriend chetan bhagat

मशहूर लेखक चेतन भगत की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' आज रिलीज होगी. इसकी कहानी बिहारी लड़के माधव और शहरी लड़की रिया की एकतरफा और 'कॉम्प्लिकेटेड' लवस्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

Advertisement

किताब सुर्खियों में तब से है जब से चेतन ने इसे लिखना शुरू किया था. चेतन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस किताब पर फिल्म भी बनाने जा रहे हैं. चेतन लगातार ट्विटर पर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की प्रमोशन में जुटे हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि कैसे उनकी हर बुक रिलीज के साथ ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.

 

किताब के बारे में भी चेतन ने कुछ दिलचस्प आंकड़े शेयर किए हैं.

 

इससे पहले चेतन भगत ने लोगों से गुजारिश की थी कि वह किताब के प्री-ऑर्डर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करें. बदले में वह उन्हें एक तोहफा देंगे.

 

कुछ लोगों ने ऐसा किया भी. इनमें से एक थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा. बदले में उन्हें किताब की कॉपी कुछ इस अंदाज में भेजी गई,

Advertisement

पांच की गिनती आज हाफ तक पहुंची
चेतन भगत ने अब तक जितनी भी फिक्श्नल किताबें रिलीज की हैं, उनके टाइटल में अंक जरूर रहे हैं. '5 प्वॉइंट समवन', '3 मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ', '2 स्टेट्स' और '1 नाइट एट कॉल सेंटर' के बाद अब 'हाफ गर्लफ्रेंड' लोगों के बीच आई है. दिलचस्प ये कि बस 4 नंबर से चेतन भगत ने अब तक कोई किताब लॉन्च नहीं की. उनकी एक और किताब 'वॉट इंडिया वॉन्ट्स' नॉन-फिक्शन है.

किताब की लॉन्च के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर मोहित सूरी भी मौजूद होंगे. फिल्म में लीड रोल के लिए कृति शैनन का नाम जोरों पर है. खबर है कि कृति किताब के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान किताब का एक हिस्सा भी लोगों को पढ़कर सुनाएंगी. यह इवेंट मुंबई के इनफिनिटी मॉल में आयोजित होगा. 10 अक्टूबर से किताब की बिक्री होगी.

किताब की 'अनबॉक्सिंग' के वीडियो शेयर कर रहे लोग

Advertisement
Advertisement