अगर आपको भूतों की कहानियां सुनना पसंद है. तो यह खबर आपके लिए है. हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर की ओर से 6 सितंबर को किए जाने वाले एक कार्यक्रम 'लाइट्स आउट' में भूतों की कहानियां सुनाई जाएंगी.
इस शनिवार को एन्नी जैदी की नई किताब गुलाब के प्रकाशित होने पर पब्लिशर हाउस की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम शनिवार शाम 5.30 बजे 36 रीगल बिल्डिंग, संसद मार्ग दिल्ली पर किया जाएगा.
तो अगर आप किताबों के शौकीन हैं और भूतों की कहानियां सुनना पसंद करते हैं. तो यह कार्यक्रम आपके लिए है.