scorecardresearch
 

दिल्ली की गाइड: फाइंड इट डेल्ही

अगर आप दिल्ली घूमने की तमन्ना रखते हैं और एक शानदार गाइड बुक की तलाश में हैं तो यह किताब आपके लिए है. डीके ग्रुप ने दिल्ली के लिए एक उपयोगी ट्रेवल गाइड प्रकाशित किया है.

Advertisement
X
Find it Delhi
Find it Delhi

किताब: 'फाइंड इट डेल्ही' डीके आईविटनेस ट्रेवल गाइड
प्रकाशक: डॉर्लिंग किंडर्सले लिमिटेड
कीमत: 250 रुपये

Advertisement

अगर आप दिल्ली घूमने की तमन्ना रखते हैं और एक शानदार गाइड बुक की तलाश में हैं तो यह किताब आपके लिए है. डीके ग्रुप ने दिल्ली के लिए एक उपयोगी ट्रेवल गाइड प्रकाशित किया है.

इसमें अल्फाबेटिकल ऑर्डर में दिल्ली की 50 से ज्यादा जगहों के बारे में बुनियादी जानकारी तस्वीरों के साथ दी गई है. किताब में आखिरी पन्नों पर 120 स्टिकर हैं, जिन्हें आप अपनी देखी हुई जगहों पर चिपका सकते हैं.

मतलब मानकर चलिए कि आपने आज ही अक्षरधाम मंदिर देखा, तो उसके साथ का एक स्टिकर आपको बुक के आखिरी पन्नों पर मिलेगा. उसे वहां से लेकर आप अक्षरधाम वाले पन्ने के 'सीन' बॉक्स में चिपका सकते हैं. इससे आपको यह याद रखने में भी सहूलियत रहेगी कि कौन सी जगह देख ली है और कौन सी बाकी है.

Advertisement

किताब में यह भी बताया गया है कि दिल्ली की अहम जगहें किस दिन बंद रहती हैं. साथ ही, दिल्ली के पड़ोस में ऐसी कौन सी जगहें हैं, जिन्हें आप एक ही दिन में घूमकर वापस आ सकते हैं. साथ ही दिल्ली के वे इवेंट्स जिन्हें आपको किसी कीमत पर मिस नहीं करना चाहिए, की जानकारी भी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement