सम्राट अशोक पर कई बेहतरीन नाटक लिखे और प्रदर्शित किए जा चुके हैं. बीते गुरुवार को दिल्ली में जाने-माने नाटककार दया प्रकाश सिन्हा के लिखे नए नाटक 'सम्राट अशोक' का लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम वाणी प्रकाशन और संस्कार भारती के तत्वावधान में साहित्य अकादेमी सभागार में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपालजी और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री माननीय डॉ. महेश चन्द्र शर्मा तथा वक्ता के रूप में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डॉ. चन्द्र प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे.
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ. महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि दया प्रकाश सिन्हा का नाटक ‘सम्राट अशोक’ एक अत्यंत महत्वपूर्ण नाटक है. यह नाटक सिन्हा को और यशस्वी बनाएगा.