किताब: लू शुन- एक परिचय
लेखक: फेंग शुएफेंग
प्रकाशक: गार्गी प्रकाशन
कीमत: 20 रुपये
पेज: 20
एक शख्स जिसके हाथों में कलम थी. जिसने अपनी असली जिम्मेदारी को समझा और निभाया और अपनी तमाम जिंदगी आने वाली पीढ़ी के लिए लेखकों को तैयार करने में लगा दी. जिसने जनता के लिए लिखा, जनता के लिए जिया और जनता को लेखक तैयार करके दिए. यह शख्स था चीन का महान लेखक लू शुन.
लू शुन के लेखन और उनकी जिंदगी के बारे में समझना चाहते हैं तो गार्गी प्रकाशन की किताब ‘लू शुन : एक परिचय’ पढ़ सकते हैं. इसे फेंग शुएफेंग ने लिखा है.
लू शुन एक ऐसे साहित्यकर्मी के रूप में पहचाने जाते हैं, जिसने साहित्य, कला और संस्कृति को मेहनतकश जनता के साथ जोड़ने का काम किया. लू शुन ने क्रांति को आगे बढ़ाने के लिये सबसे अच्छा साधन साहित्य को माना और साहित्यिक आन्दोलन को आगे बढ़ाया.
उन्होंने साहित्य में कम से कम संवादों का प्रयोग कर जनता के साथ घनिष्ठ रिश्ते बनाने की कला को विकसित किया. लू शुन ने यह भी व्याख्यातित किया कि जनता को प्रबुद्ध किया जा सकता है और उनकी अभिव्यक्ति के नए–नए साधन तलाशे जा सकते हैं.
लू शुन की रचनाएं चीनी समाज, जनता का जीवन और संघर्ष तथा इन सबसे निकाले गए सबक का विश्वकोष है. सबसे बढ़कर इनमें साम्राज्यवाद और सामंतवाद के खिलाफ, सभी उत्पीड़कों के खिलाफ युद्ध का एक साहस भरा उद्घोष हैं.
-किताब खरीदने के लिये नीचे दिए गए पते पर गार्गी प्रकाशन से संपर्क करें:
1/4649/45बी, गली नo.04, न्यू मॉडर्न शाहदरा, दिल्ली - 110032
या इन नंबरों पर संपर्क करें:
- 7065475300
- 9810104481